in

करियर में 110 फिल्में, फिर थाम ली कानून की किताब… बिग बॉस 19 की कुनिका सदानंद की जर्नी सुनकर रह जाएंगे दंग Latest Entertainment News

करियर में 110 फिल्में, फिर थाम ली कानून की किताब… बिग बॉस 19 की कुनिका सदानंद की जर्नी सुनकर रह जाएंगे दंग Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

Bigg boss 19 Current Contestants: बिग बॉस 19 में कुनिका सदानंद ने धाक जमाई. वह एक्ट्रेस, वकील, समाजसेविका और सिंगर हैं. कुमार सानू संग रिलेशनशिप, 110 फिल्में और महिलाओं के हक के लिए लड़ती हैं.

ख़बरें फटाफट

Is Kunickaa Sadanand a lawyer: बिग बॉस 19 में एक से बड़ा एक खिलाड़ी नजर आया. कोई टीवी जगत से आया तो कोई बॉलीवुड से तो कोई सोशल मीडिया. मगर एक नाम ऐसा हो जो पहले दिन से धाक जमाए है. वो नाम है बॉलीवुड एक्ट्रेस कुनिका सदानंद का. जिनका नाम कभी सिंगर कुमार सानू संग जुड़ा था. वह सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में पहुंचीं और उनकी धाकड़ पर्सनैलिटी देखने को मिली. वह पहले हफ्ते से शो में सबसे मजबूत दावेदार के रूप में उभरकर सामने आईं. चलिए आज बताते हैं वह एक्टिंग के पहले वकील और समाजसेविका भी रह चुकी हैं.

कुनिका सदानंद का 5 साल का लंबा रोमांटिक रिलेशनशिप कुमार सानू के साथ भी था. खुद सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने पर्सनल लाइफ पर बड़े खुलासे किए थे. वह बिग बॉस में भी बता चुकी हैं कि उनकी दो शादी, 2 लिव-इन और 4 रोमांस रहे हैं.

क्या वकील भी हैं कुनिका सदानंद

कुनिका सदानंद मल्टी टैलेंटिड हैं. वह एक्ट्रेस के साथ साथ वकील, सिंगर, प्रोड्यूसर और सोशल एक्टिविस्ट भी हैं. उनकी जर्नी में कई उतार चढ़ाव आए मगर वह हर बार ऐसे ही मजबूती के साथ खड़ी रही.

कब की कानून की पढ़ाई

कुनिका सदानंद ने वकील के तौर पर भी खूब काम किया है. उन्होंने साल 2018 में LLB की और फिर 2020 में LLM की पढ़ाई पूरी की. वह आज भी वकालत कर रही हैं. कुनिका ने बताया था कि जब उनकी 1981 में शादी हुई तो वह 12वीं की पढ़ाई ही कर पाई थीं. साल 1982 में वह मां बन गईं. निजी जिंदगी में तमाम उतार चढ़ाव रहे. कभी बच्चों की कस्टडी के लिए लड़ना पढ़ा. इसलिए वह कभी अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाई थीं. फिर एक्टिंग में भी उन्हें कभी समय नहीं मिला. मगर जब कोविड और लॉकडाउन था तो उन्होंने फैसला लिया कि वह अपनी पढ़ाई पूरी करेंगी.

वकालत करती हैं कुनिका सदानंद

कुनिका सदानंद बताती हैं कि वह आज भी हफ्ते में दो बार कोर्ट जाती हैं. वह लगातार केस लड़ने में बिजी रहती हैं. उन्हें बहुत अच्छा लगता है जब वह महिलाओं के हक के लिए लड़ती हैं. उन्हें सुकून मिलता है जब वह किसी को न्याय दिलवाने के लिए आगे आती हैं.

फिल्मी सफर

कुनिका सदानंद का करियर दिल्ली से शुरू हुई. उन्होंने 28 साल की उम्र में साल 1988 में हॉरर फिल्म कब्रिस्तान से करियर की शुरुआत की. उनका बॉलीवुड में करियर बनाने का सपना था. उन्हें हम साथ साथ हैं में नेगेटिव रोल प्ले किया. वह टीवी सीरियल स्वाभिमान में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने 25 साल के एक्टिंग करियर में 110 फिल्में की. जहां वह नेगेटिव और बोल्ड रोल के लिए सबसे ज्यादा पहचानी गईं.

authorimg

Varsha

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

करियर में 110 फिल्में, फिर थाम ली कानून की किताब… बिग बॉस 19 की कुनिका

[ad_2]
करियर में 110 फिल्में, फिर थाम ली कानून की किताब… बिग बॉस 19 की कुनिका सदानंद की जर्नी सुनकर रह जाएंगे दंग

Indian envoy discusses bilateral ties with Sri Lanka’s ruling JVP official Today World News

Indian envoy discusses bilateral ties with Sri Lanka’s ruling JVP official Today World News

ODI के एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 7 गेंदबाज, पहले नंबर के बॉलर के 44 शिकार Today Sports News

ODI के एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 7 गेंदबाज, पहले नंबर के बॉलर के 44 शिकार Today Sports News