[ad_1]
कुरुक्षेत्र। करवा चौथ को लेकर अब बाजार गुलजार होने लगे है, जिसके चलते अभी से बाजारों में चहल पहल बढ़ने लगी हैं। करवा चौथ पर्व की खरीदारी को लेकर महिलाओं में भी काफी उत्साह भी देखा जा रहा है। बाजार में मौजूद कई तरह के सामान महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। दुकानों पर जहां महिलाएं तरह-तरह की चूड़ियों को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रही है तो वहीं कई तरह के सुंदर झुमके भी महिलाओं को खूब भा रहे हैं।
महिलाएं इन झुमकों को देख तारीफ करने से नहीं थकती। साथ ही बाजार में कई तरह के सूट भी मौजूद है, जिन्हें खरीदने के लिए दिनभर महिलाओं की भीड़ दुकानों पर लगी रही।
वहीं बाजार में ग्राहकों के बढ़ने से दुकानदार भी इस बार त्योहारी सीजन में बेहतर कारोबार रहने की उम्मीद जता रहे हैं। दुकानदारों के मुताबिक करवा चौथ पर्व को लेकर अब महिलाएं बाजारों का रुख करने लगी है, जिससे बाजार में दुकानदारों के सामान की बिक्री अब होने लगी हैं जबकि पिछले दिनों पितृपक्ष होने से बाजार में मंदी का दौर आया था लेकिन दुर्गाष्टमी के बाद से बाजार में अब खूब रौनक रहने लगी है।
इस बार बेहतर कारोबार की उम्मीद : अशोक कुमार
दुकानदार अशोक सिंह का कहना है कि महिलाएं झुमके काफी पसंद कर रही है और इसकी काफी खरीद भी कर रही है। झुमके 50 रुपये से लेकर 300 रुपये में मौजूद है। जबकि गले का सेट महिलाएं इस बार कम खरीद रही है जो कि 250 से 1500 रुपये तक के बाजार में उपलब्ध है। इसके अलावा महिलाएं सिंगार का सामान भी खरीदने में काफी दिलचस्पी दिखा रही हैं। इस बार त्योहारी सीजन में बेहतर कारोबार होने की उम्मीद है।
करवा चौथ के लिए की जा रही तैयारी : रिचा देवी
रिचा देवी का कहना है कि करवा चौथ को लेकर तैयारियां शुरु हो गई है। इसलिए सिंगार व अन्य सामान खरीदने के लिए बाजार पहुंची हूं। बाजार में कई तरह के झुमके व सुंदर गले के हार है, जो की काफी आकर्षण का केंद्र बने हुए है। इसके अलावा कई तरह के सुंदर सूट भी मौजूद है, जिन्हें खरीदने के लिए महिलाएं काफी उत्सुकता दिखा रही हैं।
[ad_2]
करवा चौथ : गुलजार हुए बाजार, बढ़ने लगी चहल-पहल