[ad_1]


हरियाणा के इतिहास में पहली बार भगवान जगन्नाथ जी की तीन रथों वाली यात्रा 27 जून को करनाल के 32 और 33 सेक्टर में सुबह सात बजे निकाली जाएगी, प्रभु जगन्नाथ के दर्शन करने और आशीर्वाद प्राप्त करने का सबसे बड़ा सौभाग्य होगा। कथामृत सेवा प्रभारी जीवानुग सुरेश वैष्णव ने बताया कि पहली बार तीन रथों वाली भगवान जगन्नाथ की यात्रा में एक रथ पर भगवान जगन्नाथ, दूसरे पर भगवान बलदेव और तीसरे रथ पर देवी सुभद्रा के विग्रह को मंच पर विराजमान किया जाएगा। सबसे पहले प्रात: 7 बजे से हुड्डा ग्राउंड 32-सेक्टर में भगवान जगन्नाथ का भव्य स्वागत किया जाएगा उसके बाद सत्संग होगा। फूलों से तीनों रथाें को सजाकर भगवान जगन्नाथ, बलदेव और देवी सुभद्रा की आरती की जाएगी और उसके बाद नारियल फोड़कर और झाड़ू लगाकर यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। तीनों रथों को लगभग 14 राज्यों से आने वाले हजारों श्रद्धालु रस्से द्वारा खींचेंगे। ये रथयात्रा सेक्टर-32 और 33 की सड़कों से गुजर कर वापस आयोजन स्थल पर विश्राम लेगा। इस दौरान जगह-जगह श्रद्धालु पुष्प वर्षा कर रथयात्रा का स्वागत करेंगे।
[ad_2]
करनाल: 27 जून को निकाली जाएगी भगवान जगन्नाथ यात्रा, काफी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु