[ad_1]
बलड़ी बाइपास से हैंड ग्रेनेड के साथ पकड़े गए दोनों आरोपी भानू राणा गैंग के गुर्गे हैं। जिला पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने शनिवार को सेक्टर-13 निवासी दोनों आरोपियों दीपेंद्र और अदम्य को कोर्ट में पेश कर सात दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से हर पहलू पर जांच करेगी कि वे हैंड ग्रेनेड कहां से लेकर आए थे और किस वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। एसटीएफ जांच अधिकारी अंकित ने बताया कि अभी ये जानकारी उनकी जांच का हिस्सा है। इसलिए एसटीएफ पहले अपनी जांच पूरी करेगी। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों का अभी तक कोई पुराना अपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। इनमें से एक शख्स गाड़ियों की खरीद-फरोख्त करता था तो दूसरा विदेश जाने की प्लानिंग बना रहा था।
[ad_2]
करनाल: हैंड ग्रेनेड के साथ पकड़े गए दोनों आरोपी निकले भानू राणा गैंग के गुर्गे


