{“_id”:”6905ef8dc7e5b317d30d30cf”,”slug”:”video-cultural-program-at-kalpana-chawla-medical-college-on-haryana-day-2025-11-01″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”करनाल: हरियाणा दिवस पर कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हरियाणा दिवस के अवसर पर कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में जिलास्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने रंगोली, नृत्य, रागिनी, नाटक सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीलोखेड़ी विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत रखने के साथ युवाओं में टीम भावना और आत्मविश्वास बढ़ाते हैं।
कॉलेज प्रबंधन की ओर से बताया गया कि कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जुड़ाव बढ़ाना है। कार्यक्रम में फैकल्टी सदस्यों, छात्रों और अतिथियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही।
[ad_2]
करनाल: हरियाणा दिवस पर कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम