{“_id”:”692c2466f7aeee83850ad5ff”,”slug”:”video-mla-harvinder-kalyan-on-geeta-paath-2025-11-30″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”करनाल: हम सभी को रोजाना करना चाहिए गीता का पाठ: हरविंदर कल्याण विधायक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के दौरान डॉ. मंगलसेन ऑडीटोरियम में रविवार सुबह हवन का आयोजन किया गया, जिसमें असंध के विधायक योगेंद्र राणा, केडीबी के सदस्य जितेंद्र अहलावत, सीटीएम मोनिका और अन्य श्रद्धालुओं ने आहुतियां डालकर विश्व शांति की कामना की। इसके बाद पवित्र ग्रंथ गीता जी की श्री श्याम बाला जी ज्योतिष केंद्र के संचालक पंडित विनोद शास्त्री ने विशेष पूजा करवा पुष्प अर्पित करवा सुंदर कांड के पाठ का शुभारंभ करवाया।
इसके बाद दोपहर के कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष हरविंंद्र कल्याण पहुंचे और वहां लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रदर्शनी में करनाल क्षेत्र के गांव जुंडला के खेत में लगे ड्रेगन फ्रुट को चखा।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम सभी को रोजाना गीता का पाठ करना चाहिए, इससे सभभ्का भाग्य उदय होता है।
[ad_2]
करनाल: हम सभी को रोजाना करना चाहिए गीता का पाठ: हरविंदर कल्याण विधायक