{“_id”:”693ff94a94f73912d0036f28″,”slug”:”video-kirtan-organized-on-the-occasion-of-saphala-ekadashi-2025-12-15″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”करनाल: सफला एकादशी के अवसर पर कीर्तन का आयोजन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पुरानी अनाज मंडी स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में सफला एकादशी के अवसर पर श्री खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु पहुंचे। बोल खाटू नरेश की जय, हारे के सहारे की जय, तीन बाणधारी की जयघोष दिनभर मंदिर परिसर में गूंजती रही। सोमवार सुबह कोलकता से मंगवाएं फूलों से पंडित दीपक पांडे ने श्री खाटू श्याम बाबा के स्वरूप का शृंगार किया। सफला एकादशी के अवसर पर शाम के समय कीर्तन का आयोजन किया गया। कीर्तन में कलाकारों ने बाबा श्याम की महिमा का गुणगान कर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। इस अवसर पर पंडित दीपक पांडे ने बताया कि पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी के नाम से जाना जाता है। यह एकादशी अपने नाम के अनुरूप जीवन के कार्यो में सफलता दिलाने वाली मानी जाती है। जीवन में उन्नति, सुख और सफलता की कामना के साथ इस व्रत को किया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु और लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर श्रद्धालु आशीर्वाद प्राप्त करते है। इस मौके पर श्री खाटू श्याम मंदिर के मुख्य सेवक देसराज गुप्ता ने बताया कि हर एकादशी पर मंदिर में कीर्तन का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर राजेश गर्ग, महेंद्र गुप्ता, अनिल गर्ग, राम करण गोयल, अशोक सिंघला, अनुपम त्रिपाठी, पंडित उमेश पांडे, पवन गुप्ता, राजेश सिंघला और हरीश के साथ अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।
[ad_2]
करनाल: सफला एकादशी के अवसर पर कीर्तन का आयोजन