[ad_1]
सड़क हादसे के बाद मौके पर मौजूद क्षतिग्रस्त बाइक व गाड़ी का दृश्य।
करनाल में बाइक से घर से निकले दो युवकों को मोतिया गांव के पास तेज स्पीड में आई कार ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन व ग्रामीण उसे अस्पताल ले गए, जहां हालत बिगड़ने पर पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया ग
.
वहीं हादसे के बाद से आरोपी कार चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो था। जिसे पुलिस तलाश कर रही है। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। वहीं पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्जकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।
तेज रफ्तार कार ने बाइक को उड़ाया, युवक सड़क पर गिरा
गांव दादुपुर निवासी राजकुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपने भांजे शुभम निवासी प्रेमखेड़ा के साथ बाइक पर दादूपुर से प्रेमखेड़ा जा रहा था। पीछे उसका भाई संजय भी दूसरी बाइक पर आ रहा था। जैसे ही वे गांव मोतिया के पास पहुंचे, गांव जलाला वीरा की तरफ से आई ब्रेजा कार चालक ने गफलत व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सीधी टक्कर मार दी। राजकुमार सड़क किनारे कच्चे में गिर गया, जबकि शुभम उछलकर कार में लगा और फिर सड़क पर सिर के बल गिरा। हादसे के बाद ग्रामीण इकट्ठे होते देख कार चालक मौके से पैदल ही भाग गया।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की फाइल फोटो।
इलाज के लिए तीन अस्पतालों में भटकना पड़ा
घटना के बाद राजकुमार व संजय ने राहगीरों की मदद से शुभम को प्राइवेट वाहन में पहले कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेजा, वहां से विर्क अस्पताल और उसके बाद अमृतधारा हॉस्पिटल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। इसी दौरान शुभम की चोटें गंभीर होने के कारण शनिवार देर रात को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने दर्ज किया केस, फरार आरोपी की तलाश
घटना की सूचना पर तरावड़ी पुलिस मौके पर पहुंची। एक्सीडेंट के दोनों वाहन जब्त किए गए। शुभम की मौत की जानकारी मिलने पर एसआई कर्मबीर ने पीजीआई चंडीगढ़ में पहुंचकर परिजनों के ब्यान दर्ज किए और आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि आरोपी कार चालक की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
[ad_2]
करनाल सड़क हादसे में युवक की मौत: दादूपुर से प्रेमखेड़ा जाते समय तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने मारी थी टक्कर, चंडीगढ़ पीजीआई में मौत – Karnal News

