[ad_1]
ओजल्या चैरिटेबल ट्रस्ट एवं आरके वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से मानव सेवा संघ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 30 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर के लिए सरकारी अस्पताल से डॉक्टरों की टीम ने रक्त एकत्रित किया जिससे नागरिक अस्पताल में भर्ती मरीजों के उपचार में उपयोग होगा, विशेष रूप से थैलेसीमिया पीड़ित मरीजों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए यह रक्त जीवनदायिनी सिद्ध होगा। शिविर में अतिथि एनडी गोयल सेवानिवृत्त आयकर अधिकारी, समाजसेवी पवन कुमार, अनिल ग्रोवर और एमसी मोनिक ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ओजल्या चैरिटेबल ट्रस्ट की संस्थापक शैलजा एवं आरके वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक राकेश ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि हर युवा को जीवन में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए, क्योंकि रक्तदान को ही महादान कहा गया है। साथ ही उन्होंने नेत्रदान और मृत्यु के बाद अंगदान करने का भी संकल्प लेने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर नागरिक अस्पताल के डा. संजय वर्मा, प्रदीप, नीतू, निशा, निर्मला, मीनाक्षी, मुरारी बत्रा के साथ सदस्य उपस्थित रहे।
[ad_2]
करनाल: रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, 30 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित