{“_id”:”69380b9502346715590a7b3b”,”slug”:”video-action-taken-against-illegal-construction-2025-12-09″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”करनाल: योजना कार्य विभाग ने गिराए अवैध निर्माण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
घरौंडा में जिला योजनागार विभाग ने बसताडा, पानोडी रोड , बरसत रोड पर पीला पंजा चलाकर सड़कों व निर्माणधीन मकान ध्वस्त कर दिया। जिससे कालोनाइजरों में हड़कंप की स्थिति बन गई। जिला योजनागार विभाग ने लगभग अभी तक चार कॉलोनियों में कार्रवाई की है। डीटीपी गुंजन वर्मा ने बताया कि अवैध कॉलोनियों के खिलाफ विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनी पनपने नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कालोनाइजरों के खिलाफ पुलिस में भी शिकायत दी जाएगी।
[ad_2]
करनाल: योजना कार्य विभाग ने गिराए अवैध निर्माण