in

करनाल में NH-44 पर कोहरे में कार-बस टकराई: पति के साथ UP जा रही महिला को लगी चोटें; अचानक ब्रेक लगाने से हादसा – Gharaunda News Chandigarh News Updates

करनाल में NH-44 पर कोहरे में कार-बस टकराई:  पति के साथ UP जा रही महिला को लगी चोटें; अचानक ब्रेक लगाने से हादसा – Gharaunda News Chandigarh News Updates
#

[ad_1]

करनाल में एक्सीडेंट के बाद पहुंची पुलस और लगी लोगों की भीड़।

हरियाणा के करनाल में एनएच-44 पर शुक्रवार की देर रात घने कोहरे के कारण सेक्टर-6 बाइपास के नजदीक एक कार की प्राइवेट बस से टक्कर हो गई। बस ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाए तो पीछे आ रही कार बस से टकरा गई। कार में सवार परिवार चंडीगढ़ से दिल्ली की ओर जा रहा था

.

कार सवार पंकज ने बताया कि वह चंडीगढ का रहने वाला है और अपने परिवार के साथ यूपी जा रहा था। हाइवे पर कोहरा छाया हुआ था। एक प्राइवेट बस साइड से जा रही थी। ड्राइवर अपनी बस को आगे लेकर आया और उसने कट लगा लिया और ब्रेक लगा दिए। अचानक ब्रेक लगाने से कार बस से टकरा गई। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। उसकी पत्नी को मामूली चोटें आई है। उसे सरकारी अस्पताल में भेजा गया है।

करनाल में बस से टकराने से कार का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

शिकायत के अनुसार होगी आगामी कार्रवाई

मौके पर पहुंची डायल एक 112 के पुलिसकर्मी ने बताया कि हाइवे पर प्राइवेट बस द्वारा अचानक ब्रेक लगाने की वजह से एक कार पीछे से टकरा गई थी। हादसे में एक महिला को मामूली चोटे आई है। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। महिला को उपचार के लिए करनाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

करनाल सेक्टर-32-33 के थाना प्रभारी मनोज ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी भी तरह की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। कोई शिकायत मिलती है तो उसके अनुरूप आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

[ad_2]
करनाल में NH-44 पर कोहरे में कार-बस टकराई: पति के साथ UP जा रही महिला को लगी चोटें; अचानक ब्रेक लगाने से हादसा – Gharaunda News

जालंधर में DMU पटरी से उतरी:  डेढ़ घंटे बाद वापस चढ़ाई गई; फिरोजपुर मंडल ने जांच के लिए कमेटी बनाई – Jalandhar News Chandigarh News Updates

जालंधर में DMU पटरी से उतरी: डेढ़ घंटे बाद वापस चढ़ाई गई; फिरोजपुर मंडल ने जांच के लिए कमेटी बनाई – Jalandhar News Chandigarh News Updates

रणजी मैच में विराट से मिलने सिक्योरिटी तोड़कर घुसे फैंस:  3 में से एक ने ग्राउंड में पैर भी छुए; दिल्ली पहली पारी में 374 रन पर ऑलआउट Today Sports News

रणजी मैच में विराट से मिलने सिक्योरिटी तोड़कर घुसे फैंस: 3 में से एक ने ग्राउंड में पैर भी छुए; दिल्ली पहली पारी में 374 रन पर ऑलआउट Today Sports News