in

करनाल में हादसा: कार में बैठी देवरानी व जेठानी के ऊपर गिरा पेड़, मौके पर मौत; व्यक्ति व बच्चे की जान बची Latest Haryana News

करनाल में हादसा: कार में बैठी देवरानी व जेठानी के ऊपर गिरा पेड़, मौके पर मौत; व्यक्ति व बच्चे की जान बची Latest Haryana News


संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल

Updated Fri, 13 Sep 2024 03:30 PM IST

व्यक्ति ने बारिश के कारण पेड़ के नीचे कार को खड़ा कर दिया। वह बच्चे को लेकर साथ लगी फल की रेहड़ी से सेब खरीदने लगा। वहीं कार में बिमला और सुनहरी आपस में बात कर रही थी तो एक दम वह पेड़ उस कार के ऊपर गिर गया।




हादसे की तस्वीर
– फोटो : संवाद

Trending Videos



विस्तार


करनाल में नीलोखेड़ी गोल मार्केट में खड़ी कार पर पेड़ गिर गया। जिससे कार में बैठी देवरानी व जेठानी की दबने से मौत हो गई। गनीमत रही कि कार दो व्यक्तियों की जान बच गई। उनमें एक व्यक्ति व एक बच्चा था। जो पेड़ के साथ लगी फ्रुट की रेहड़ी से सेब लेने के लिए गया था। पेड़ गिरने ही आस पास अफरा तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और क्रेन वाले को बुलाया। इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद दोनों महिलाओं को शव कार से निकाल और क्रेन की मदद से कार को पेड़ के नीचे से निकाला।

Trending Videos

गांव सावंत का एक परिवार अपनी रिश्तेदारी गांव संधीर जा रहा था। जिसमें एक व्यक्ति, एक बच्चा और जिसमें बिमला और सुनहरी नाम की 50 से 60 वर्षीय देवरानी और जेठानी थी। जब वह नीलोखेड़ी गोल मार्केट में पहुंचे तो उन्होंने फल लेन के लिए गाड़ी रोकी। व्यक्ति ने बारिश के कारण पेड़ के नीचे कार को खड़ा कर दिया। वह बच्चे को लेकर साथ लगी फल की रेहड़ी से सेब खरीदने लगा। वहीं कार में बिमला और सुनहरी आपस में बात कर रही थी तो एक दम वह पेड़ उस कार के ऊपर गिर गया। जिससे उन दोनों महिलाओं की दबने से मौत हो गई।

क्रेन की मदद से निकाले बाहर

यह हादसा होते ही लोगों ने क्रेन बुलाई और पहले कार की खिड़की उखाड़कर महिलाओं को कार से बाहर निकाला और डॉक्टर के पास लेकर गए तो डॉक्टरों ने दोनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद क्रेन की मदद से पेड़ के नीचे दबी कार को बाहर निकाला। कार का पीछे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद नीलोखेड़ी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों महिलाओं के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के शव गृह में रखवा दिया है।


करनाल में हादसा: कार में बैठी देवरानी व जेठानी के ऊपर गिरा पेड़, मौके पर मौत; व्यक्ति व बच्चे की जान बची

Gurugram: बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी, कमर, पीठ और जोडों के दर्द की शिकायत लेकर पहुंच रहे लोग  Latest Haryana News

Gurugram: बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी, कमर, पीठ और जोडों के दर्द की शिकायत लेकर पहुंच रहे लोग Latest Haryana News

VIDEO : करनाल में पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान ने बच्चों को किया प्रोत्साहित, क्रिकेट खेलकर दी सीख Latest Haryana News

VIDEO : करनाल में पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान ने बच्चों को किया प्रोत्साहित, क्रिकेट खेलकर दी सीख Latest Haryana News