in

करनाल में हाथों पर काली पट्टी बांध स्कूल पहुंचे विद्यार्थी-शिक्षक, आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जताया रोष Latest Haryana News

करनाल में हाथों पर काली पट्टी बांध स्कूल पहुंचे विद्यार्थी-शिक्षक, आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जताया रोष Latest Haryana News

[ad_1]


कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा जिले भर के स्कूलों में भी की गई। सहोदय स्कूल कांप्लेक्स के आह्वान पर स्कूलों में विद्यार्थी और शिक्षक काली पट्टी बांधकर आए। इस दौरान उन्होंने मौन रहकर आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ रोष जताया। इसके अलावा स्कूलों में विशेष प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया। जिसमें दिवंगत लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और अन्य मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने सरकार से पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही मृतकों के परिवारों को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की गई।

मृतकों की शांति के लिए रखा मौन
टैगोर बाल निकेतन स्कूल में प्रधानाचार्य, शिक्षकों, विद्यार्थियों और समस्त स्टाफ ने मिलकर आतंकियों की कायराना हरकत के खिलाफ शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया। विद्यालय परिसर में सभी काली पट्टियां बांधकर आए और मृतकों की शांति के लिए मौन रखा गया। प्रिंसिपल डॉ. राजन लांबा ने भावुक होते हुए कहा कि करनाल के विनय नरवाल ने इस नरसंहार में अपनी जान गंवा दी। आतंक का कोई धर्म नहीं होता और ऐसे कृत्यों का समाज में कोई स्थान नहीं है।

मोमबत्ती जलाकर किया नमन
पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए माउंट लिट्रा जी स्कूल में श्रद्धांजलि सभा हुई। प्रधानाचार्य दीप बेदी समेत सभी शिक्षक और विद्यार्थी काली पट्टी बांधकर विद्यालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह श्रद्धांजलि आतंकवाद के विरुद्ध एकजुटता, संवेदना और देशभक्ति का प्रतीक है। शहीदों को मोमबत्तियां जलाकर नमन किया गया।

पीएम को भेजा विद्यार्थियों के हस्ताक्षरित मांगपत्र
दून वाटिका, दून पब्लिक व दून इंटरनेशनल स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने आतंकी हमले की निंदा की। लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की कायरता पूर्ण हत्या पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखित व सभी बच्चों द्वारा हस्ताक्षरित शपथ पत्र भेजा गया। जिसमें बच्चों ने प्रधानमंत्री के प्रति पूर्ण आस्था व भारत के सशस्त्र बलो की वीरता व सामर्थ्य के प्रति अटूट विश्वास प्रकट करते हुए लिखा कि भारत देश का बच्चा-बच्चा देश की अस्मिता की रक्षा के लिए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान देने को तैयार है। आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

#

[ad_2]
करनाल में हाथों पर काली पट्टी बांध स्कूल पहुंचे विद्यार्थी-शिक्षक, आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जताया रोष

रोहतक में पहलगाम में मारे गए लोगों की याद में रखा मौन  Latest Haryana News

रोहतक में पहलगाम में मारे गए लोगों की याद में रखा मौन Latest Haryana News

Russia’s Foreign Minister Lavrov says ‘ready to reach a deal’ on Ukraine Today World News

Russia’s Foreign Minister Lavrov says ‘ready to reach a deal’ on Ukraine Today World News