in

करनाल में सायरन की गूंज के साथ मॉक ड्रिल, दमकल और स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंचीं Latest Haryana News

करनाल में सायरन की गूंज के साथ मॉक ड्रिल, दमकल और स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंचीं Latest Haryana News

[ad_1]


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले और भारत की जवाबी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए केंद्र सरकार के निर्देश पर हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इसी कड़ी में करनाल में 7 मई 2025 को सेक्टर 12 लघु सचिवालय, कुंजपुरा रोड पर पब्लिक हेल्थ कार्यालय, सेक्टर 14 स्थित पंडित चिरंजी लाल राजकीय महाविद्यालय, और सेक्टर 12 पावर हाउस में मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया।

शाम 4:00 बजे सायरन की तेज आवाज गूंजते ही सभी सरकारी कार्यालयों और संस्थानों के कर्मचारी, छात्र, और आम नागरिक तुरंत बिल्डिंगों से बाहर निकलकर खुले मैदानों में एकत्र हुए। इस दौरान प्रशासन, दमकल विभाग, स्वास्थ्य विभाग, और पुलिस की टीमें पूरी मुस्तैदी के साथ मौके पर पहुंचीं। खास तौर पर पंडित चिरंजी लाल राजकीय महाविद्यालय में दमकल विभाग की टीम ने बिल्डिंग का निरीक्षण किया, ताकि यह सुनिश्चित हो कि कोई अंदर फंसा तो नहीं है। यदि कोई फंसा होता, तो उसे प्राथमिकता के आधार पर सुरक्षित निकाला जाता।

दमकल विभाग के अधिकारियों ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ समन्वय कर स्थिति का जायजा लिया और पाया कि कोई जख्मी नहीं है। अभ्यास के तहत यह भी प्रदर्शित किया गया कि यदि कोई घायल होता, तो उसे तत्काल प्राथमिक उपचार देकर एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया जाता। मॉक ड्रिल के दौरान नकली आग और आपातकालीन स्थिति का अनुकरण कर निकासी और बचाव प्रक्रियाओं का अभ्यास किया गया।

उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि यह मॉक ड्रिल युद्ध या हवाई हमले जैसी आपात स्थितियों में प्रशासन और नागरिकों की तैयारियों को परखने के लिए थी। उन्होंने कहा, “करनाल में सभी विभागों और नागरिकों ने शानदार समन्वय दिखाया। यह अभ्यास हमारी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए है

[ad_2]
करनाल में सायरन की गूंज के साथ मॉक ड्रिल, दमकल और स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंचीं

MoU signed for cargo movement by barges over inland waterways Business News & Hub

MoU signed for cargo movement by barges over inland waterways Business News & Hub

Charkhi Dadri News: 18 माह पहले सेना में बताैर चालक भर्ती हुए थे अमित, छह माह बाद होनी थी शादी  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: 18 माह पहले सेना में बताैर चालक भर्ती हुए थे अमित, छह माह बाद होनी थी शादी Latest Haryana News