in

करनाल में सड़क हादसे में साले की मौत: जीजा की हालत गंभीर, चंडीगढ़ PGI में इलाज के दौरान हुई मौत, दो बच्चों का था पिता – Karnal News Chandigarh News Updates

करनाल में सड़क हादसे में साले की मौत:  जीजा की हालत गंभीर, चंडीगढ़ PGI में इलाज के दौरान हुई मौत, दो बच्चों का था पिता – Karnal News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पोस्टमॉर्टम के बाद शव को लेकर जाते परिजन।

करनाल में घोघड़ीपुर-करनाल रिंग रोड पर हुई कार दुर्घटना में घायल युवक ने छह दिन बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के बाद युवक को पहले सिग्नस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया था। वहां इलाज

.

कैसे हुआ था हादसा जींद के अलेवा निवासी मृतक के जीजा नसीब सिंह ने मधुबन पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 24 जून को अपने 37 वर्षीय साले अनिल कुमार के पास गांव घोघड़ीपुर आया हुआ था। शाम करीब 7.30 बजे वे दोनों अपनी आई-20 कार से करनाल की ओर निकले।

जैसे ही वे रिंग रोड पर पहुंचे, पीछे से एक और आई-20 कार तेज रफ्तार में लापरवाही से चलाते हुए आई और बार-बार उनकी कार के आगे-पीछे कर छेड़छाड़ करने लगी। जब उन्होंने ऐसी ड्राइविंग से बचने के लिए आगे निकलने की कोशिश की, तो सामने से आई कार ने अचानक ब्रेक मार दिए जिससे उनकी कार सीधी उस गाड़ी से जा भिड़ी।

पोस्टमॉर्टम हाउस में विलाप करती महिलांए।

#

सीने और सिर में गंभीर चोटें आईं, उसी रात खून की उल्टियां भी हुईं टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। नसीब सिंह और अनिल दोनों को काफी चोटें आईं। अनिल को छाती और सिर में गहरी चोट लगी। नसीब सिंह उसे अस्पताल ले आया। रात को अनिल को खून की उल्टियां होने लगीं, जिसके बाद उसे तुरंत सिग्नस अस्पताल ले जाया गया। वहां से हालत गंभीर होने के कारण चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया।

इलाज के दौरान पीजीआई में हुई अनिल की मौत, पुलिस ने 3 धाराओं में किया केस दर्ज पुलिस को सूचना मिली कि अनिल कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई है। नसीब सिंह ने कहा कि अनिल की मौत का कारण लापरवाह ड्राइवर है। जिसने सड़क पर गलत तरीके से अपनी गाड़ी चलाई और उनकी गाड़ी को टक्कर मारी। मृतक के पास दो बच्चे है। जिसमें 15 साल की लड़की और 12 साल का लड़का है। अनिल एक राइस मिल में अकाउंटेंट का काम करता था। अनिल की मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है।

पोस्टमॉर्टम हाउस में मौजूद मृतक के परिजन।

पोस्टमॉर्टम हाउस में मौजूद मृतक के परिजन।

मामला दर्ज कर पोस्टमॉर्टम के बाद सौंपा शव मौत की सूचना के बाद मधुबन पुलिस पीजीआई चंडीगढ़ पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जांच अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि 24 जून को हुए एक्सीडेंट में अनिल कुमार की मौत हुई है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के जीजा की शिकायत के आधार पर आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी कार चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।

[ad_2]
करनाल में सड़क हादसे में साले की मौत: जीजा की हालत गंभीर, चंडीगढ़ PGI में इलाज के दौरान हुई मौत, दो बच्चों का था पिता – Karnal News

सपनों को दी उड़ान, मेहनत से जीता आसमान, अब नेवी में बनेगी अधिकारी Haryana News & Updates

सपनों को दी उड़ान, मेहनत से जीता आसमान, अब नेवी में बनेगी अधिकारी Haryana News & Updates

मॉनसून में बारिश के बाद चटक धूप से हो जाती है स्किन एलर्जी, ऐसे रख सकते हैं अपनी त्वचा का ख्याल Health Updates

मॉनसून में बारिश के बाद चटक धूप से हो जाती है स्किन एलर्जी, ऐसे रख सकते हैं अपनी त्वचा का ख्याल Health Updates