in

करनाल में वीडियो बनाकर किसान ने दी जान: खेत में फंदे पर लटका मिला, बड़े भाई को ठहराया जिम्मेदार Latest Haryana News

करनाल में वीडियो बनाकर किसान ने दी जान: खेत में फंदे पर लटका मिला, बड़े भाई को ठहराया जिम्मेदार Latest Haryana News

[ad_1]


परिजन
– फोटो : संवाद

विस्तार


करनाल के गांव बटहेड़ी में एक किसान ने अपने ही खेत में बने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। किसान ने रुपयों के लेन देन को लेकर यह कदम उठाया है और सुसाइड से पहले अपने वीडियो बनाकर बड़े भाई को जिम्मेदार ठहराया है। जो रुपये मांग रहा था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है पोस्टमार्टम हाउस में भिजवा दिया है। पुलिस ने मामला की जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos

मृतक के बेटे गांव बटहेड़ी निवासी अखिल ने बताया कि उसके पिता राम सिंह को  ताऊ श्याम लाल के साथ रुपये का लेन देन था। उसका ताऊ श्याम लाल उसे स्कूल के समीप मिला था। उसने उसके पिता के बारे में पूछा था और कहा था कि अपने पिता को बोल देना रुपये दे देगा नहीं तो आधे एकड़ भूमि का कब्जा कर लूंगा। इसके बाद उसने इस बात अपने पिता को फोन कर बताई तो उसके पिता ने बताया कि श्याम लाल का एक रुपये भी नहीं देना है।

पहले ही उसे 9 लाख के 24 लाख रुपये दे दिए है। इसके बाद उसका पिता रात को घर नहीं आया। गांव के ही एक युवक ने बताया कि तेरे पिता ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाली हुई है। वह वीडियो देखकर उसने अपने पिता को फोन किया तो वह नंबर बंद मिला। इसके बाद वह खेत में गया तो वहां उसका पिता फंदे पर लटका हुआ था।

ये बोला वीडियो में..

बेटे अखिल ने बताया कि वीडियो में उसका पिता बोल रहा है कि श्याम लाल को मैने 9 लाख देने थे, लेकिन उसने दबाव बनाकर मुझसे 24 लाख रुपए ले लिए है। वह मुझसे और भी ज्यादा पैसे मांग रहा है, मेरी मौत का जिम्मेदार श्याम लाल ही है।

अधिकारी के अनुसार

किसान के शव को कब्जे में ले लिया है मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। -श्री भगवान, थाना प्रभारी इंद्री।

[ad_2]
करनाल में वीडियो बनाकर किसान ने दी जान: खेत में फंदे पर लटका मिला, बड़े भाई को ठहराया जिम्मेदार

डल्लेवाल के मरणव्रत के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका:  वकील बोले-इसे जल्द खत्म करवाएं, किसान नेता ने खून से साइन की चिट्‌ठी PM को भेजी – Punjab News Chandigarh News Updates

डल्लेवाल के मरणव्रत के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका: वकील बोले-इसे जल्द खत्म करवाएं, किसान नेता ने खून से साइन की चिट्‌ठी PM को भेजी – Punjab News Chandigarh News Updates

उच्चतर शिक्षा में गुणवत्ता के मानक स्थापित कर रही नैक : प्रो. राजकुमार Latest Haryana News

उच्चतर शिक्षा में गुणवत्ता के मानक स्थापित कर रही नैक : प्रो. राजकुमार Latest Haryana News