[ad_1]
संत बाबा राम सिंह की चौथी बरसी पर समागम में पहुंचे राकेश टिकैत।
– फोटो : संवाद
विस्तार
करनाल के गांव सिंघड़ा के ठाठ नानकसर आश्रम में संत बाबा राम सिंह की चौथी बरसी पर समागम का आयोजन किया गया। इसमें गुरुद्वारा साहिब में रखे गए श्री अखंड पाठों का भोग डाला गया। इसमें भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, भाकियू के प्रदेश चेयरमैन यशपाल राणा, किसान नेता जगदीप सिंह ओलख, प्रीतपाल सिंह पन्नू, समिंद्र सिंह उर्फ सम्मी, प्रकट सिंह बालू, अमृत पाल बुगा सहित अनेक किसान नेता व राजनीतिक पार्टियों कें नेताओं ने पहुंच संत बाबा की प्रतिमा के समक्ष मत्था टेक श्रद्धांजलि दी।
[ad_2]
करनाल में राकेश टिकैत: बोले- किसान आंदोलन में दी गई संत बाबा राम सिंह की कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता