{“_id”:”68ef62a7fe8f7d5cd7055856″,”slug”:”video-vice-chancellor-dr-rp-sainis-spectacular-ragini-performance-at-the-youth-festival-in-karnal-the-audience-showered-applause-2025-10-15″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”करनाल में युवा महोत्सव में वाइस चांसलर डॉ. आरपी सैनी का शानदार रागिनी प्रदर्शन, दर्शकों ने की तालियों की बौछार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
करनाल जिले के इंद्री उपमंडल में स्थित शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय युवा महोत्सव ने युवाओं की प्रतिभा का अनोखा प्रदर्शन किया।
महोत्सव में छात्रों की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, और हर कोई तालियां बजाने पर मजबूर हो गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौधरी रणवीर सिंह यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. आरपी सैनी भी छात्रों की ऊर्जा से प्रभावित हो गए और मंच पर हरियाणवी रागिनी गाकर खूब वाहवाही लूट ली। यह प्रदर्शन महोत्सव का सबसे यादगार पल साबित हुआ।
[ad_2]
करनाल में युवा महोत्सव में वाइस चांसलर डॉ. आरपी सैनी का शानदार रागिनी प्रदर्शन, दर्शकों ने की तालियों की बौछार