in

करनाल में बाइक सवार दंपति को कुचला: रक्षा बंधन पर पत्नी को लेकर जा रहा था पति, दोनों की मौके पर ही मौत – Karnal News Latest Haryana News

करनाल में बाइक सवार दंपति को कुचला:  रक्षा बंधन पर पत्नी को लेकर जा रहा था पति, दोनों की मौके पर ही मौत – Karnal News Latest Haryana News

[ad_1]

हादसे में मृतक दंपति की फाइल फोटो।

हरियाणा में करनाल के बांसा गांव के पास एक दर्दनाक हादसे में दंपति की मौत हो गई। रॉग साइड से आ रही तेज रफ्तार बस ने दंपति की बाइक को टक्कर मारी है। महिला अपने पति के साथ अपने भाई को राखी बांधने के लिए अपने मायके तरवाड़ी जा रही थी। हादसे के बाद गुस्साए

.

घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के पोस्टमॉर्टम हाउस में भेज दिया। वहीं बस व बाइक को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। आज दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।

इस प्राइवेट बस ने कुचला दंपति को।

बांसा गांव के पास हुआ हादसा

रविवार देर रात करीब साढ़े 9 बजे गांव बांसा निवासी 48 वर्षीय मंगा सिंह और उनकी 45 वर्षीय पत्नी मनजीत अपनी बाइक पर सवार होकर तरावड़ी में अपने भाई को राखी बांधने के लिए जा रही थी। रिश्तेदार विशाल सिंह व मृतका की भाभी सिमरन ने बताया कि रोंग साइड से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। आरोपी बस ड्राइवर बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया। लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने बस पत्थर मारकर शीशे तोड़ दिए। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंच गई।

सूचना के बाद रात को पोस्टमॉर्टम हाउस में पहुंचे परिजन।

सूचना के बाद रात को पोस्टमॉर्टम हाउस में पहुंचे परिजन।

रक्षाबंधन पर पसरा परिवार में मातम

भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन इस परिवार के लिए मातम में बदल गया। मांगा राम और मनजीत अपने बेटे के साथ बांसा गांव में रहते थे। इनका एक बेटा है, जिसकी शादी हो चुकी है और उनके दो पोते भी हैं। मनजीत अपने भाई को राखी बांधने के लिए उत्साहित थीं, लेकिन इस हादसे ने उनकी खुशियों को पल भर में छीन लिया।इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और रोंग साइड ड्राइविंग के खतरों पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर ऐसे त्योहारों के मौके पर जब लोग अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए सफर करते हैं।

दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम हाउस में रखती पुलिस।

दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम हाउस में रखती पुलिस।

परिवार का आरोप, नशे में था ड्राइवर

परिवार ने आरोप लगाया है कि बस का ड्राइवर नशे में था और उसने रोंग साइड से आकर यह भयानक टक्कर मारी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को सुबह परिजनों को सौंप दिया जाएगा। हादसे के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है, और पूरे गांव में इस दर्दनाक घटना की वजह से शोक का माहौल है।

दंपति की मौत की सूचना के बाद विलाप करते परिजन।

दंपति की मौत की सूचना के बाद विलाप करते परिजन।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मृतक मंगा व उसकी पत्नी मंजीत के पास एक लड़का है। जिसकी शादी भी हो रखी है। शादी के बाद उसके दो छोटे छोटे बच्चे भी है। बेटे ने ही माता पिता को रक्षा बंधन के पर्व को लेकर दोनों को तरवाड़ी अपने मामा के घर भेजा था। माता पिता की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया।

पुलिस जुटी जांच में

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। वहीं मृतक दंपति के शवों को पोस्टमॉर्टम हाउस में रखवा दिया था। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। प्राइवेट बस से यह हादसा हुआ है। परिजनों की शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

[ad_2]

Source link

Haryana: पूर्व सीएम हुड्डा के खिलाफ नांदल नहीं लड़ेंगे चुनाव, भाजपा को किसी दमदार चेहरे की तलाश  Latest Haryana News

Haryana: पूर्व सीएम हुड्डा के खिलाफ नांदल नहीं लड़ेंगे चुनाव, भाजपा को किसी दमदार चेहरे की तलाश Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: दूसरे दिन भी घरों से नहीं हुआ कचरा उठान  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: दूसरे दिन भी घरों से नहीं हुआ कचरा उठान Latest Haryana News