[ad_1]
करनाल के मेरठ रोड पर बरातियों से भरी बस के शीशे तोड़कर बरातियों के साथ मारपीट की गई। दरअसल एक बरात करनाल के भोला माजरा से मेरठ गई, सब कुछ ठीक ठाक था। वापसी में करनाल की शुगर मिल के पास बस को रोका गया। उसी के नजदीक शराब का ठेका है, वहीं पर कुछ युवक खड़े थे। उनके साथ बरातियों की कहासुनी हुई। इस बीच बराती बस में बैठे और बस चल दी। युवकों ने बस का पीछा किया और बस के आगे बाइक लगाकर लाठी, डंडे , बिंडे से बस के शीशे तोड़ दिए। बस में बैठे बारातियों के साथ मारपीट की और उनके साथ लूट भी की। आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं दूल्हा दुल्हन की गाड़ी पीछे आ रही थी। बस के साथ पूरी बरात थाने पहुंची। दूल्हा दुल्हन गाड़ी में सवार थे तो उन्हें तो कुछ नहीं हुआ पर बस के शीशे तोड़ दिए , कुछ बारातियों के साथ मारपीट हुई और बाराती लूट का भी आरोप लगा रहे हैं। फिलहाल पुलिस बारातियों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
[ad_2]
करनाल में बरातियों की बस में तोड़फोड़, मारपीट