[ad_1]
पुलिस की सीआईए 1 टीम ने तीन जून को एनडीआरआई रोड पर बाल्डी बाईपास के पास पांच लाख की जगह लंच बॉक्स लूटने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान अंकित विकास और सागर निवासी लोहारू शेखपुरा बागपत उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है जबकि चौथा आरोपी करनाल के ही गामड़ी गांव का रोहतास है।
इस वारदात के मुख्य आरोपी आकाश निवासी लोहारू शेखपुरा बागपत अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। जिसको दबोचने के लिए पुलिस की टीम दबिश कर रही हैं।
पकड़े गए चारों आरोपी 20 से 25 साल की उम्र के हैं। सीआईए 1 आज सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लगी जिसमें उनके आपराधिक पृष्ठभूमि से लेकर अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ करेगी।
इसके अलावा वारदात में प्रयुक्त एक स्कूटी एक बाइक और दो हथियारों को भी बरामद करने का प्रयास किया जाएगा। सीआईए थाना प्रभारी संदीप ने बताया कि 3 जून को आरोपियों ने एक फाइनेंसर साहब सिंह से पांच लाख रूपये लूटने का प्रयास किया था।
साहब सिंह लंच बॉक्स के खाली डिब्बे में पांच लाख रुपये लेकर जा रहा था जबकि उसने लंच बॉक्स के बर्तन दूसरे थैली में डाल रखे थे।
गामड़ी गांव के रोहतास ने पूरी जानकारी मुख्य आरोपी आकाश को दी की साहब सिंह लंच बॉक्स में पैसे लेकर जा रहा है।
आकाश ने स्कूटी पर साहब सिंह और उसके साथ बैठे जयपाल की रेकी की। जैसी ही वे बाल्डी बाईपास के पास पहुंचे तो दूसरी बाइक पर अंकित विकास और सागर पीछा करते आए।
आरोपियों ने बाइक पर पीछे बैठे जयपाल के सिर पर वार कर घायल कर दिया इसके बाद साहब सिंह को पिस्तौल दिखाकर लंच बॉक्स के खाली बर्तनों वाला बैग लूट लिया। जबकि दूसरे बैग में लंच बॉक्स के खाली डिब्बे में पांच लाख रुपये बच गए।
घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद मामले की जांच सीआईए 1 को दी गई।
सीआईए 1 से रविंद्र अशोक और प्रमोद ने टेक्निकल असिस्टेंट की सहायता लेकर वारदात में प्रयुक्त स्कूटी और बाइक को खोज लिया।
इसके बाद एएसआई प्रमोद ने गामड़ी से रोहतास को गिरफ्तार कर लिया और फिर अंकित विकास और सागर को दबोच लिया। अब मुख्य आरोपी आकाश को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
[ad_2]
करनाल में पांच लाख की जगह लंच बॉक्स लूटने वाले चार आरोपी गिरफ्तार