in

करनाल में पलटी स्कूल वैन: तीन बच्चे घायल, ओवरस्पीड थी गाड़ी, चालक ने मारा कट, डिवाइडर से टकराकर पलटी Latest Haryana News

करनाल में पलटी स्कूल वैन: तीन बच्चे घायल, ओवरस्पीड थी गाड़ी, चालक ने मारा कट, डिवाइडर से टकराकर पलटी Latest Haryana News

[ad_1]


हादसे का शिकार स्कूल वैन।
– फोटो : संवाद

विस्तार


हरियाणा के करनाल में सोमवार को सड़क हादसा हुआ है। करनाल के सेक्टर-14 में स्कूली बच्चों को ले जा रही एक वैन डिवाइडर से टकराकर पलट गई। वैन के पलटने से एक बच्चे के सिर पर गंभीर चोट लगी है । इसके अलावा दो अन्य बच्चे भी चोटिल हुए हैं। हादसे के वक्त वैन में पांच बच्चे सवार थे। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई और बच्चों के परिजन आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। घायल बच्चों को अस्पताल में दाखिल कराया। आसपास के लोगों की मदद से वैन को सीधा कराया गया। ड्राइवर मौके से फरार हो गया। 

Trending Videos

घायल विद्यार्थियों ने बताया कि वह केंद्रीय विद्यालय में पढ़ते हैं। वैन में पांच विद्यार्थी बैठे हुए थे। जब वह सेक्टर-14 पहुंचे तो ड्राइवर ने तेज रफ्तार गति में कट मारा। इससे वैन डिवाइडर से टकरा गई और वह पलट गई। लोगों ने बताया कि वैन पलटने के बाद काफी दूर तक घसीटते हुए चली गई। वैन में सवार बच्चों और उनके परिजनों ने ड्राइवर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। 

जिला प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान 

जिस वैन से हादसा हुआ है, उसपर स्कूल का नाम भी नहीं था। जिले में ऐसे सैकड़ों वाहन चल रहे हैं। जिनमें विद्यार्थियों को क्षमता से अधिक बैठाया जाता है। अक्सर उनसे हादसे होते रहते हैं। जिला प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है और न ही ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई कर रहे हैं।

[ad_2]
करनाल में पलटी स्कूल वैन: तीन बच्चे घायल, ओवरस्पीड थी गाड़ी, चालक ने मारा कट, डिवाइडर से टकराकर पलटी

राष्ट्रपति असद सीरिया से भागकर रूस पहुंचे, परिवार भी मॉस्को में; पुतिन ने दी शरण – India TV Hindi Today World News

राष्ट्रपति असद सीरिया से भागकर रूस पहुंचे, परिवार भी मॉस्को में; पुतिन ने दी शरण – India TV Hindi Today World News

Kisan Andolan : किसानों का पहले फूल-चाय-बिस्किट से किया स्वागत, कूच पर अड़े तो दागे आंसू गैस के गोले Latest Haryana News

Kisan Andolan : किसानों का पहले फूल-चाय-बिस्किट से किया स्वागत, कूच पर अड़े तो दागे आंसू गैस के गोले Latest Haryana News