in

करनाल में कार पर एसिड अटैक; सीसीटीवी में कैद हुई वारदात Latest Haryana News

करनाल में कार पर एसिड अटैक;  सीसीटीवी में कैद हुई वारदात Latest Haryana News

[ad_1]


नीलोखेड़ी के समानाबाहु गांव में घर के बाहर गली में खड़ी आई-20 कार पर दो शरारती युवकों द्वारा ज्वलनशील पदार्थ (एसिड) डालकर जलाने की कोशिश की गई। वारदात की तस्वीर घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। रात करीब 9 बजे स्कूटी पर सवार होकर आए दो युवक आए थे। गली के बाहर स्कूटी खड़ी की, एक आरोपी गली में आया और कार पर एसिड डालकर भाग गया। परिवार द्वारा सूचना मिलने डायल-112 टीम ने मौके का मुआयना किया। बताया जाता है कि पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है।

समाना बाहु निवासी देवराज ने बताया कि उन्होंने नई आई-2 कार जुलाई 2023 में किस्तों पर खरीदी थी, कार को गली में ही खड़ा करते हैं। रात एक पड़ोसी युवक ने आकर बताया कि कार की बॉडी पर पेंट से धुंआ उठ रहा है। उन्होंने पदार्थ हटाने का प्रयास किया और पुलिस को सूचना दी। थाना बुटाना प्रभारी महावीर सिंह ने भी कार व मौके का निरीक्षण किया और सीसीटीवी खंगाले। जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पहली नजर में आपसी रंजिश से जुड़ा मामला लग रहा है।

पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना
आरोपी बोतल से कार के बोनट से लेकर पूरी बॉडी पर तेजाब डालता फुटेज में दिखाई दे रहा है। पीड़ित देवराज का कहना है कि इस तरह की घटना पहले भी हो चुकी है। किसी ने जानबूझकर कार को निशाना बनाया है। कार पर तेजाब डालने के बाद गाड़ी की हालत खराब हो गई और पेंट पूरी तरह से उतर गया है। इस वारदात से गांव में भी दहशत का माहौल है।

[ad_2]
करनाल में कार पर एसिड अटैक; सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Gurugram News: 996 वाहन चालकों पर 16.15 लाख का जुर्माना  Latest Haryana News

Gurugram News: 996 वाहन चालकों पर 16.15 लाख का जुर्माना Latest Haryana News

Gurugram News: टूटी सड़कों से रोज खराब हो रहीं 15 सिटी बसें  Latest Haryana News

Gurugram News: टूटी सड़कों से रोज खराब हो रहीं 15 सिटी बसें Latest Haryana News