in

करनाल में ऑटो चालक संदिग्ध हालात में लापता: फोन पर आई थी जान से मारने की धमकी, ITI चौक से हुआ गायब – Karnal News Latest Haryana News

करनाल में ऑटो चालक संदिग्ध हालात में लापता:  फोन पर आई थी जान से मारने की धमकी, ITI चौक से हुआ गायब – Karnal News Latest Haryana News

[ad_1]

हरियाणा में करनाल के कैमला गांव की कॉलोनी का ऑटो चालक करनाल आईटीआई चौक से संदिग्ध हालातों में लापता हो गया। परिजनों ने कुछ दिन पहले किसी ने घर के नंबर पर फोन करके ऑटो चालक को जान से मारने की भी धमकी दी थी।

.

परिजनों ने अपने लेवल पर भी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। बाद में उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को की। जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मां ने दी पुलिस को दी शिकायत

कैमला कॉलोनी निवासी चम्पा देवी ने अपने 32 वर्षीय बेटे सोनू की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस चौकी सेक्टर 9 में दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार, सोनू 18 अगस्त की शाम 5 बजे ITI चौक, करनाल से अचानक गायब हो गया।

चम्पा देवी ने बताया कि उनके बेटे सोनू का रंग सावला है, कद 5 फीट है, और शरीर पतला है। गायब होने के समय सोनू ने नीले और सफेद रंग की चेक वाली कमीज और सलेटी रंग की पैंट पहनी हुई थी। उसके पैरों में चप्पलें थी।

करनाल सेक्टर 32,33 थाना की प्रतीकात्मक फोटो।

15 दिन पहले मिली थी धमकी

चम्पा देवी ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि करीब 15 दिन पहले उनकी बेटी पूनम को एक धमकी भरा फोन आया था। उस फोन पर एक व्यक्ति ने कहा था कि वह उनके बेटे सोनू को जान से मार देगा। चम्पा देवी ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने बेटे की काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

सेक्टर 32,33 थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धारा 127(6) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश के लिए जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने परिवार को भरोसा दिलाया है कि सोनू की सुरक्षित वापसी के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

[ad_2]

Source link

Mahendragarh-Narnaul News: दो बच्चों की मां घर से लापता, मामला दर्ज  Latest Haryana News

Mahendragarh-Narnaul News: दो बच्चों की मां घर से लापता, मामला दर्ज Latest Haryana News

Congo says it will receive its first mpox vaccines next week to address new global emergency Today World News

Congo says it will receive its first mpox vaccines next week to address new global emergency Today World News