{“_id”:”6900552f452de167b30e6613″,”slug”:”video-chhath-festival-concludes-with-offerings-to-the-rising-sun-in-karnal-2025-10-28″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”करनाल में उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ महापर्व संपन्न”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
करनाल में छठ पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं ने तीन दिन के लिए रखा हुआ। निर्जला व्रत में पानी तक भी नहीं पिया जाता ऐसे में श्रद्धालु ने छठ मैया के लिए इस व्रत को रखा। सोमवार शाम को छिपते हुए सूर्य को अर्घ्य दे मंगलवार सुबह निकलते हुए सूरज को अर्घ्य देकर व्रत को विश्राम दिया गया। पश्चिमी यमुना नहर पर लगे इस मेले में जहां श्रद्धालुओं ने पूजा की वहीं बच्चों ने झूठों का आनंद लिया और डीजे पर खूब मस्ती की। पूजा करने के बाद सूर्य मंदिर में श्रद्धालुओं ने सूर्य भगवान की प्रतिमा पर जल चढ़ाया और परिवार और विश्व कल्याण की कामना की। अगले बरस की मनोकामना के साथ पूजा करने के बाद सभी श्रद्धालु अपने-अपने घर लौट गए और आज पड़ोस में प्रसाद बांटा।
[ad_2]
करनाल में उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ महापर्व संपन्न