in

करनाल में आईएमटी बनने से 50 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी : मनोहर लाल Latest Haryana News

करनाल में आईएमटी बनने से 50 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी : मनोहर लाल Latest Haryana News

[ad_1]

माई सिटी रिपोर्टर

Trending Videos

करनाल। करनाल विधान सभा क्षेत्र का प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन शुक्रवार को प्रेम प्लाजा में आयोजित किया गया। सम्मेलन में शुक्रवार को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री एवं सांसद मनोहर लाल ने हरियाणा में तीसरी बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनने का दावा किया। उन्होंने संकल्प पत्र को परिभाषित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार बनने पर करनाल में औद्योगिक मॉडल शहर (आईएमटी) बसाया जाएगा। 50 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा। फार्मा पार्क के कार्य भी तेज करेंगे।

उन्होंने कहा कि हमें सोचना होगा कि किसका शासन अच्छा रहा और किसका भ्रष्टाचारयुक्त। इसलिए भाजपा के दस सालों की तुलना, उससे पहले के कांग्रेस सरकार के दस सालों से करनी आवश्यक है, क्योंकि नई पीढ़ी को कांग्रेस के पिछले दस साल की जानकारी कम हो, जिन्हें बताया प्रबुद्ध नागरिकों की जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग समझदार हैं, इतिहास गवाह है कि हरियाणा में उसी पार्टी की सरकार बनी है, जिसकी सरकार केंद्र में रही है, इससे दोगुना विकास होता है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जिलावार संकल्प पत्र जारी किया है, जिसमें करनाल के भी तीन मुद्दे लिए हैं। इनके तहत करनाल में अलग से आईएमटी शहर बसाया जाएगा, जहां 50 हजार लोगों के रोजगार की व्यवस्था की जाएगी। उद्योगपतियों को उद्योग के लिए स्थान मिलेगा।

ऐसे ही पूरे हरियाणा में 10 आईएमटी बनेंगे, जिसमें पांच लाख नौकरियों के अवसर उद्योग जगत में लाए जाएंगे। इसके अलावा करनाल-यमुनानगर की रेलवे लाइन बिछाने का काम व करनाल में फार्मा पार्क में तेजी लाई जाएगी। अगले दो वर्षों में दो लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि करनाल से लाडवा को भी सीधे जोड़ा जाएगा। करनाल की अहमियत कभी कम नहीं होगी। वर्ष-2014 में हरियाणा में एमबीबीएस का एडमिशन 700-750 था, लेकिन इस समय 2300 एडमिशन चल रहे हैं। अब आने वाले पांच सालों में जितने मेडिकल कालेजों पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जीएसटी कलेर बढ़े हैं, उनमें 3500 एमबीबीएस एडमिशन हुआ करेंगे जोकि लगभग पांच गुणा होंगे। डाक्टरों की कमी को पूरा किया जाएगा। भाजपा सरकार ने लाखों लोगों को घर बैठे बिना खर्ची पर्ची के नौकरियां दी हैं। सम्मेलन में भाजपा प्रत्याशी जगमोहन आनंद, अलीगढ़ से सांसद सतीश गौतम, सांसद राम तीरथ सिंघल, ओएसडी संजय बठला, कार्यकारी जिलाध्यक्ष बृज गुप्ता, पूर्व मेयर रेणु बाला गुप्ता, भूषण गोयल, कृष्ण लाल तनेजा, वीर विक्रम कुमार, नवीन कुमार, मेघा भंडारी, रजनी परोचा आदि मौजूद रहे।

कांग्रेस को चुनाव में भुगतना होगा खामियाजा

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा। कांग्रेस नेत्री कुमारी सैलजा की नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह पीड़ा समझ सकते हैं, कांग्रेस ने अनुसूचित जाति ही नहीं महिला समाज का अपमान किया है। इसका खामियाजा कांग्रेस को चुनाव में भुगतना होगा।

कांग्रेस के विधायक रहे शमशेर सिंह गोगी के स्मार्ट सिटी में घोटाले का आरोप लगाने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को सिर्फ आरोप लगाना आता है, करती कुछ नहीं है। स्मार्ट सिटी परियोजना में करनाल में 1000 करोड़ रुपये से कार्य किए जा रहे हैं। कुछ कार्य अभी बाकी हैं, जो आचार संहिता के बाद पूरे होंगेे।

अनिल विज द्वारा सीएम पद पर दावेदारी पर उन्होंने कहा कि ये अच्छी बात है, सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों को दावेदारी करनी चाहिए, वह खुद जब करनाल से चुनाव लड़ने आए थे, उन्हें भी नहीं मालूम था कि वह सीएम बनेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन कार्यक्रम और लगेंगे। रक्षा मंत्री, गृहमंत्री सहित कई वरिष्ठ नेताओं, योगी आदित्यनाथ सहित कई मुख्यमंत्रियों की भी रैलियां होंगी। हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनना तय है।

[ad_2]
करनाल में आईएमटी बनने से 50 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी : मनोहर लाल

Karnal News: सरकारी स्कूल में किराए पर चल रही सीएचसी Latest Haryana News

Karnal News: सरकारी स्कूल में किराए पर चल रही सीएचसी Latest Haryana News

तिरुपति लड्डू केस में अब तक क्या हुआ? हाई कोर्ट में होगी सुनवाई, जानें किसने क्या कहा – India TV Hindi Politics & News

तिरुपति लड्डू केस में अब तक क्या हुआ? हाई कोर्ट में होगी सुनवाई, जानें किसने क्या कहा – India TV Hindi Politics & News