in

करनाल में अर्धनग्न अवस्था में मिला युवक का शव: शव पर मिले चोट के निशान, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप – Karnal News Latest Haryana News

करनाल में अर्धनग्न अवस्था में मिला युवक का शव:  शव पर मिले चोट के निशान, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप – Karnal News Latest Haryana News

[ad_1]

हरियाणा के करनाल के मोहरी जागीर गांव में एक युवक का शव अर्धनग्न हालत में मिला है। शव निगदू रोड के पास धान के खेतों में मिला, जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई है, जो दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर

.

घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है और परिजनों ने गांव के ही उसके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

खेतों में शव की सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस व परिजन।

शव की हालत और हत्या की आशंका

पत्नी पूजा का आरोप है कि सुनील की बेरहमी से हत्या की गई है। शव की हालत देखकर लग रहा है कि उसे अनगिनत डंडों से पीटा गया और धारदार हथियार का भी इस्तेमाल किया गया। मृतक की पत्नी ने बताया कि सुनील शाम 6 बजे घर से निकलकर अपने दोस्त के साथ गया था। वह अपना फोन भी घर पर ही छोड़ गया था और जाते समय उसने सिर्फ इतना कहा था कि दाल-चावल बना लो, मैं आकर खा लूंगा। लेकिन वह वापस नहीं लौटा।

शव को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे परिजन।

शव को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे परिजन।

परिवार के आरोप और पुलिस कार्रवाई

सुनील के भाई राम निवास का आरोप है कि उसके भाई की हत्या कुछ लोगों ने की है, जिनसे उसकी पहले दोस्ती थी, लेकिन बाद में किसी बात पर उनका विवाद हो गया। पुलिस ने मामले में एक युवक को हिरासत में भी लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

परिजनों को समझाते निगदू थाना एसएचओ रमेश कुमार।

परिजनों को समझाते निगदू थाना एसएचओ रमेश कुमार।

तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

मृतक सुनील कुमार के परिवार में उनकी पत्नी और तीन बच्चे हैं। दो बेटियां और एक बेटा, जिसमें से बेटा बीमार रहता है। सुनील दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। अब उसकी मौत के बाद परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहा है।

पोस्टमॉर्टम हाउस में पहुंचे मृतक के परिजन।

पोस्टमॉर्टम हाउस में पहुंचे मृतक के परिजन।

पुलिस जांच में जुटी

निगदू थाना के SHO रमेश कुमार ने बताया कि प्राथमिक दृष्टि से मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। परिजनों के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा और दोषियों को कानून के दायरे में लाया जाएगा।

[ad_2]

Source link

ज्यादातर महिलाओं को नहीं पता कब करना चाहिए कंसीव, यहां है जवाब Health Updates

ज्यादातर महिलाओं को नहीं पता कब करना चाहिए कंसीव, यहां है जवाब Health Updates

Probe starts against former Bangladesh PM Hasina, 9 others for genocide, crimes against humanity Today World News

Probe starts against former Bangladesh PM Hasina, 9 others for genocide, crimes against humanity Today World News