{“_id”:”69084a9f289f586b160f6077″,”slug”:”video-celebrations-erupt-in-the-city-after-the-women-cricket-team-victory-2025-11-03″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”करनाल: महिला क्रिकेट टीम की जीत के बाद शहर में मनाया गया जश्न”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रविवार को महिला क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम की जीत के बाद करनाल के हर व्यक्ति की प्रतिक्रिया ऐसी ही थी। क्रिकेट प्रेमी तो चहक रहे थे। बेटियों की जीत के जश्न की गूंज मैदान, सड़कों से लेकर आसमां तक रही। इतनी आतिशबाजी हई मानो फिर से दिवाली हो। आधी रात के करोब मैच खत्म हुआ था लेकिन सभी जाग रहे थे। आमिर खान की फिल्म दंगल का डॉयलाग भी बोला गया.. म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के।
भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। विजेता बनने की खबर मिलते ही क्रिकेट प्रेमी उल्लास से भर गए। आसमान आतिशी नजारों और पटाखों की आवाज से गूंजने लगा। भगवान वाल्मीकि चौक पर शहरवासियों ने इकट्ठे होकर 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया।
[ad_2]
करनाल: महिला क्रिकेट टीम की जीत के बाद शहर में मनाया गया जश्न