{“_id”:”68ecf0b1303ab17bdc055907″,”slug”:”video-there-will-be-a-ban-on-the-arrival-of-paddy-2025-10-13″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”करनाल: मंगलवार को मंडी रहेगी बंद, धान की आवक पर रहेगी रोक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मौसम के साफ होते ही मंडी में धान की आवक बढ़ गई है, लेकिन उसके हिसाब से लिफ्टिंग नहीं हो पा रही है। धान की आवक के कारण सोमवार को सर्विस लेन पर जाम की स्थिति बनी रही। आढ़ती एसोसिएशन ने मंगलवार को मंडी में धान की आवक पर रोक लगा दी है। इस दौरान केवल लिफ्टिंग का कार्य होग। मार्किट कमेटी सचिव चंद्रप्रकाश की किसानों से अपील है कि मंगलवार को गेट पास नहीं मिलेगा इसलिए धान लेकर न आएं।
[ad_2]
करनाल: मंगलवार को मंडी रहेगी बंद, धान की आवक पर रहेगी रोक