in

करनाल: बहन की हत्या के मामले में आरोपी भाइयों को पुलिस ने दिया दो दिन का पुलिस रिमांड Latest Haryana News

करनाल: बहन की हत्या के मामले में आरोपी भाइयों को पुलिस ने दिया दो दिन का पुलिस रिमांड Latest Haryana News

[ad_1]


झगड़े के बाद अपनी बहन कुलसुम (20) की हत्या करने वाले आरोपी सगे भाई रेहान (26) और चचेरे भाई फरमान (24) को अदालत ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने दोनों को वीरवार को इंद्री की अदालत में पेश किया था। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि यूपी के कैराना निवासी कुलसुम के चरित्र पर भाई को शक था, जिसे लेकर उनके बीच में मंगलवार को झगड़ा भी हुआ था। वह बहन को अपने साथ बाबरी ले जाना चाहता था लेकिन बहन ने इन्कार कर दिया। इसी बात से खफा होकर उसने अपनी बहन की हत्या की थी। गला घोटने के लिए उसने परने का इस्तेमाल किया था। किस जगह पर हत्या हुई, मारने की और क्या वजह रहीं, इसकी पूछताछ रिमांड के दौरान होगी।

मामले के अनुसार, झगड़े के बाद यूपी के बाबरी निवासी भाई रेहान (26) ने अपनी बहन कुलसुम (20) की हत्या करके इंद्री के उमरपुर गांव में सड़क किनारे खड़ी झाड़ियों में शव फेंक दिया था। यूपी के कैराना निवासी युवती का शव बुधवार को सुबह साढ़े पांच बजे पुलिस ने बरामद किया। उस समय मृतका के सिर और नाक से खून बह रहा था। उसके एक आंख में सूजन और गले पर भी निशान हैं। एसपी गंगाराम पूनिया ने बताया कि मृतका की स्थिति के आधार पर इंद्री थाना में हत्या का केस दर्ज किया और शाम को पुलिस ने यूपी के झिंझाना से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को दोनों भाई-बहन के बीच हुए झगड़े का वीडियो सामने आने पर भाई पर हत्या करने का संदेह हुआ।

[ad_2]
करनाल: बहन की हत्या के मामले में आरोपी भाइयों को पुलिस ने दिया दो दिन का पुलिस रिमांड

फतेहाबाद: साइबर ठगी में पुलिस की त्वरित कार्रवाई, पीड़ित को लौटाई उसकी राशि  Haryana Circle News

फतेहाबाद: साइबर ठगी में पुलिस की त्वरित कार्रवाई, पीड़ित को लौटाई उसकी राशि Haryana Circle News

चरखी दादरी: सीआईए ने दबोचा अनिकेत हत्याकांड का चौथा आरोपी  Latest Haryana News

चरखी दादरी: सीआईए ने दबोचा अनिकेत हत्याकांड का चौथा आरोपी Latest Haryana News