in

करनाल पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर: 19 मोटरसाइकिल बरामद, 15 मामलो में पहले जा चुका जेल – Karnal News Latest Haryana News

करनाल पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर:  19 मोटरसाइकिल बरामद, 15 मामलो में पहले जा चुका जेल – Karnal News Latest Haryana News

[ad_1]

आरोपी से पकड़ी गई चोरी की 19 बाइके।

हरियाणा में करनाल की एंटी ऑटो थेफ्ट पुलिस टीम ने एक युवक को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने 19 बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा किया है। पुलिस ने सभी बाइकों को बरामद कर लिया है। चोरी के बाद आरोपी किसी ओर को यह कहकर ब

.

आरोपी पहले भी बाइक चोरी के करीब 15 मामलों में जेल जा चुका है। आरोपी को वीरवार देर शाम को अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेज दिया।

कैसे पकड़ा गया आरोपी

करनाल एंटी थेफ्ट टीम के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रोहताश सिंह ने बताया कि आरोपी का नाम प्रवीन कुमार है, जो करनाल की न्यू वाल्मीकि बस्ती में रहता है। आरोपी द्वारा चोरी की बाइकों का कारोबार किए जाने की गुप्त सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को रडार पर ले लिया।

14 अगस्त की शाम को पुलिस ने आरोपी को सेक्टर 4-5 ग्रीन बेल्ट करनाल से चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने 19 वारदातों का खुलासा कर दिया।

आरोपी को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश करने के लिए लेकर जाती पुलिस।

अलग-अलग जिलों से चोरी की थी बाइके

टीम के इंचार्ज रोहताश ने बताया कि आरोपी द्वारा सभी मोटरसाइकिल अलग-अलग जिलों से चोरी की गई हैं। इनमें से 3 करनाल से, 2 जींद से, 2 पानीपत से, 1 पिहोवा से, 3 कैथल से और 8 मोटरसाइकिल जिला कुरूक्षेत्र से चोरी की गई थी। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी पहले भी करीब 15 दोपहिया वाहन चोरी के मामलों में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है और अभी वह जमानत पर जेल से बाहर आया था।

चोरी की बाइको को ऐसे बेच देता था आरोपी

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसके बताए स्थानों से सभी बाइकें बरामद भी की है। रोहताश ने बताया कि आरोपी चोरी की मोटरसाइकिलों को आगे बेचता था और खरीदने वालों को कहता था कि यह मोटरसाइकिल उसने फाइनेंसर से खरीदी है, यह वह मोटरसाइकिल होती है, जो लोग लोन पर लेकर लोन की किश्त नहीं देते।

इसलिए वह बैंकों से परमिशन लेकर इन मोटरसाइकिलों को सस्ते दामों पर बेचता है। लेकिन इसके बाद जब लोग उससे डॉक्यूमेंट मांगते थे तो वह आज कल करके उन्हें टालता रहता था। पुलिस के मुताबिक आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया और बाद में उसे जेल भेज दिया गया।

[ad_2]

Source link

गाजा में फिलिस्तीनियों की मौत का आंकड़ा 40 हजार पहुंचा:  18 लाख लोग बेघर, इजराइल-हमास के बीच 11 महीने से जंग जारी Today World News

गाजा में फिलिस्तीनियों की मौत का आंकड़ा 40 हजार पहुंचा: 18 लाख लोग बेघर, इजराइल-हमास के बीच 11 महीने से जंग जारी Today World News

हरियाणा में सरकारी डॉक्टर प्राइवेट अस्पताल में ऑपरेशन करता मिला,VIDEO:  मरीज को बेहोशी का इंजेक्शन दे रहा था; पूछने पर बोला- कंधा दिखाने आया हूं – Panipat News Latest Haryana News

हरियाणा में सरकारी डॉक्टर प्राइवेट अस्पताल में ऑपरेशन करता मिला,VIDEO: मरीज को बेहोशी का इंजेक्शन दे रहा था; पूछने पर बोला- कंधा दिखाने आया हूं – Panipat News Latest Haryana News