in

करनाल पहुंचे रणदीप सुरजेवाला: हुड्डा के साथ बीच ट्विटर पर चल रही तनातनी पर साधी चुप्पी, भाजपा पर कसा तंज – Karnal News Latest Haryana News

करनाल पहुंचे रणदीप सुरजेवाला:  हुड्डा के साथ बीच ट्विटर पर चल रही तनातनी पर साधी चुप्पी, भाजपा पर कसा तंज – Karnal News Latest Haryana News

[ad_1]

करनाल में भाजपा पर हमला करता रणदीप सुरजेवाला।

हरियाणा में करनाल के नीलोखेड़ी में परिवर्तन यात्रा लेकर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर तीखा हमला बोल। उन्होंने कहा कि भाजपा की विदाई का समय आ चुका है और उसकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इस परिवर्तन यात्रा में हुड्डा

.

हुड्डा और सुरजेवाला के बीच ट्विटर पर चल रही तनातनी को लेकर पूछे गए सवाल पर सुरजेवाला ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। यात्रा में हुड्डा ग्रुप की दूरी और इस मुद्दे पर सुरजेवाला की चुप्पी ने राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बनी हुई है।

नीलोखेड़ी में परिवर्तन यात्रा लेकर पहुंचे रणदीप सुरजेवाला।

भाजपा के शासन से लोग आ चुके तंग

पत्रकारों से बातचीत में सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा के लोग पिछले 10 साल के भाजपा शासन से तंग आ चुके हैं और अब वे बदलाव चाहते हैं। सुरजेवाला ने भाजपा पर कुशासन, भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, और गरीबों के शोषण का आरोप लगाते हुए कहा कि इस बार एक अक्टूबर को आजादी के पर्व की तरह मनाया जाएगा।

भाजपा शासन पर गंभीर आरोप

​​​​​​​सुरजेवाला ने भाजपा सरकार को हरियाणा के विकास में बाधा बताया। उन्होंने कहा, “हरियाणा के लोग अब भाजपा सरकार के कुशासन से मुक्ति चाहते हैं। पिछले 10 साल में राज्य में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद का बोलबाला रहा है। सरकारी नौकरियों में पेपर लीक और धांधली के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिससे युवा वर्ग में भारी आक्रोश है। गरीब और किसान वर्ग भी सरकार की नीतियों से परेशान हैं।

नीलोखेड़ी में पहुंचने पर फूल माला पहनाकर सुरजेवाला स्वागत करते कार्यकर्ता।

नीलोखेड़ी में पहुंचने पर फूल माला पहनाकर सुरजेवाला स्वागत करते कार्यकर्ता।

विनेश फोगाट को बताया देश की गौरवशाली बेटी

​​​​​​​जब सुरजेवाला से विनेश फोगाट के मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने विनेश का समर्थन करते हुए कहा कि विनेश फोगाट न केवल हरियाणा की बल्कि पूरे देश की गौरवशाली बेटी हैं। उनका स्थान हरियाणा की धरती पर था, है और रहेगा। जिस शौर्य और धैर्य का परिचय उन्होंने दिया, वह बेजोड़ है। उनके साथ जो साजिश हुई है, उसके खिलाफ हम संघर्ष करते रहेंगे।

[ad_2]

Source link

ओप्पो कल लॉन्च कर सकती है ‘F27 5G’ स्मार्टफोन:  इसमें 6.67” OLED डिस्प्ले, 5,000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा मिल सकता Today Tech News

ओप्पो कल लॉन्च कर सकती है ‘F27 5G’ स्मार्टफोन: इसमें 6.67” OLED डिस्प्ले, 5,000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा मिल सकता Today Tech News

मोहाली में बढ़ाई गई महिला डाक्टरों की सुरक्षा:  साथ में तैनात रहेंगे सुरक्षा कर्मी, दी गई रेस्ट रुम की सुविधा, सीसीटीवी कैमरे लगाए – Chandigarh News Latest Haryana News

मोहाली में बढ़ाई गई महिला डाक्टरों की सुरक्षा: साथ में तैनात रहेंगे सुरक्षा कर्मी, दी गई रेस्ट रुम की सुविधा, सीसीटीवी कैमरे लगाए – Chandigarh News Latest Haryana News