in

करनाल नहर में डूबने से युवक की मौत: पहले दोस्तों के साथ पी शराब, बाद में नहाने उतरा, गोताखोरों ने निकाला शव – Karnal News Latest Haryana News

करनाल नहर में डूबने से युवक की मौत:  पहले दोस्तों के साथ पी शराब, बाद में नहाने उतरा, गोताखोरों ने निकाला शव – Karnal News Latest Haryana News

[ad_1]

पोस्टमॉर्टम हाउस में मौजूद मृतक के परिजन।

हरियाणा के करनाल में सौंकड़ा गांव के पास नहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। युवक ने पहले अपने दोस्तों के साथ नहर के किनारे बैठकर शराब पी, जिसके बाद युवक नहर में नहाने के लिए उतर गए।

.

इस दौरान नहाते समय एक युवक नहर में डूब गया। जबकि अन्य दो युवकों को मौके पर मौजूद लोगों ने बाहर निकाल लिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला। जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

नहर पर मौजूद पुलिस।

पहले दोस्तों के साथ गया था तरवाड़ी

मृतक निर्मल (34) निवासी बोहला खालसा के चचेरे भाई गुरमीत ने बताया कि बुधवार को निर्मल गांव के ही अपने दो दोस्तों के साथ तरवड़ी स्थित एक फैक्टरी में दोस्तों को काम दिलाने गया था। वह खुद भी फैक्टरी में काम करता था। दोपहर को निर्मल अपने दोस्तों के साथ गांव सौंकड़ा के पास नहर पर गया था।

पहले नहर पर बैठकर पी शराब
गुरमीत ने बताया कि निर्मल के दोस्तों ने बताया कि तरवड़ी से आने के बाद वह नहर पर पहुंचा था। जहां उसने पहले बैठकर शराब पी। इस दौरान उसके पास एक अन्य युवक आया। शराब पीने के दौरान खाने का सामान खत्म हो गया। तो बाद में आया वहीं का युवक गांव में खाने का सामान लेने चला गया।

नहर पर निर्मल की तलाश करते परिजन।

नहर पर निर्मल की तलाश करते परिजन।

पहले निर्मल गया नहाने

शराब पीने के बाद निर्मल सिंह पहले नहर में नहाने के लिए उतर गया और देखते ही देखते वह गहरे पानी में चला गया। निर्मल को नहर में डूबता देख मौके पर मौजूद अन्य दो दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह पानी के तेज बहाव बहने लगे। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को बाहर निकाल लिया। लेकिन निर्मल पानी के तेज बहाव में बह गया।

2 बच्चों के सिर उठा पिता का साया

मृतक के चचरे भाई गुरमीत ने बताया कि निर्मल की कुछ साल पहले ही शादी हुई थी। शादी के बाद उसके उसके दो बच्चे भी है। पिता की मौत के बाद दोनों बच्चों के सिर से बचपन में ही पिता का सया उठा गया। निर्मल ही परिवार में इकलौता कमाने वाले था।

गोताखोरों ने निकाला शव

​​​​​​​निगदू थाना के SHO रमेश कुमार ने बताया आज दोपहर को गोताखोरों की मदद से निर्मल के शव को नहर से बरामद कर लिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जएगा। पुलिस इस मामले में हर पहलू से गहनता से जांच कर रही है।

[ad_2]

Source link

SGPC नाइका मैन को भेजेगी नोटिस:  राजोआना पर फैसला लेने के लिए राष्ट्रपति से मिलने की तैयारी; नई हरियाण कमेट पर उठाए सवाल – Amritsar News Chandigarh News Updates

SGPC नाइका मैन को भेजेगी नोटिस: राजोआना पर फैसला लेने के लिए राष्ट्रपति से मिलने की तैयारी; नई हरियाण कमेट पर उठाए सवाल – Amritsar News Chandigarh News Updates

हरियाणा में आचार संहिता लागू:  क्या नई स्कीमें शुरू हो सकेंगी, सरकारी भर्तियों का क्या होगा, ऐसे 11 महत्वपूर्ण सवालों के जवाब पढ़िए – Haryana News Latest Haryana News

हरियाणा में आचार संहिता लागू: क्या नई स्कीमें शुरू हो सकेंगी, सरकारी भर्तियों का क्या होगा, ऐसे 11 महत्वपूर्ण सवालों के जवाब पढ़िए – Haryana News Latest Haryana News