in

करनाल: तुलसी शालिग्राम विवाह का आयोजन, निकाली गई शोभायात्रा Latest Haryana News

करनाल: तुलसी शालिग्राम विवाह का आयोजन, निकाली गई शोभायात्रा Latest Haryana News

[ad_1]


सेक्टर-13 के श्री गीता मंदिर में दोपहर को तुलसी शालीग्राम विवाह का आयोजन किया गया। मंदिर में वधु पक्ष के कैलाश चंद गुप्ता, उनकी पत्नी शकुंतला गुप्ता और परिवार के सदस्य वर पक्ष के राजकुमार गुप्ता और उनके परिवार के सदस्यों का फूल माला पहना कर स्वागत किया। इसके बाद तुलसी शालीग्राम की जयमाला हुई उसके बाद कैलाश चंद गुप्ता ने तुलसी जी के हाथ पीले करवा, पंडित हरीश शास्त्री और हिमांशु ने फेरे करवा, तुलसी जी की मांग भराई गई। वधु पक्ष की ओर से तुलसी जी को चांदी का मंगलसूत्र, चुटटियां और सोने का कोका भेंट किया गया। रात्रि भोज के बाद विदाई की। श्री गीता मंदिर के प्रधान कैलाश चंद गुप्ता ने बताया कि विष्णु जी के रूप शालीग्राम के विवाह में शामिल होकर कन्यादान करना अपने आप में सौभाग्य की बात है। इस दौरान महिलाओं ने तुलसी जी को वस्त्र और उपहार भेंट किए। उसके बाद तुलसी और शालीग्राम को सुंदर फूलों से सजी बग्गी में विराजमन कर गाजे बाजे के साथ सेक्टर 13 की गलियों में परिक्रमा करवाई। शोभा यात्रा में भजनों पर खूब नाते श्रद्धालु। जगह जगह से शोभा यात्रा निकाली वहां वहां सभी ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।

शृंगार ऐसा की सब देखते रह गए

तुलसी जी और शालीग्राम का शृंगार देखते ही बनता था, जिसे मंदिर परिसर में आए सभी लोग दंग रह गए। पंडित टीकम ने तुलसी जी और शालीग्राम का गहनों और मालाओं से शृंगार किया। इस शृंगार को करने में उन्हें लगभग चार से पांच घंटे लगे।

[ad_2]
करनाल: तुलसी शालिग्राम विवाह का आयोजन, निकाली गई शोभायात्रा

Gurugram News: दूल्हे के भतीजे की सड़क हादसे में मौत, शादी की खुशियां मातम में बदलीं  Latest Haryana News

Gurugram News: दूल्हे के भतीजे की सड़क हादसे में मौत, शादी की खुशियां मातम में बदलीं Latest Haryana News

मोबाइल-लैपटॉप चलाने से क्या आपके भी हाथों में होता है दर्द? ये 5 एक्सरसाइज तुरंत देंगी राहत Health Updates

मोबाइल-लैपटॉप चलाने से क्या आपके भी हाथों में होता है दर्द? ये 5 एक्सरसाइज तुरंत देंगी राहत Health Updates