[ad_1]
करनाल नगर निगम ने कुंजपुरा रोड पर स्थित दुकानों को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर दुकानों पर लगे बोर्ड हटाने का निर्देश दिया है। इस मुद्दे को लेकर प्रभावित दुकानदारों ने शनिवार को नगर निगम कार्यालय पहुंचकर मेयर रेनू बाला गुप्ता और विधायक जगमोहन आनंद से मुलाकात की।
दुकानदारों ने अपनी चिंताएं साझा करते हुए इस नोटिस पर स्पष्टीकरण मांगा। विधायक जगमोहन आनंद ने दुकानदारों को रविवार सुबह 11 बजे दोबारा आने को कहा और निर्देश दिया कि वे अपनी-अपनी दुकानों की तस्वीरें साथ लाएं।
उन्होंने कहा कि तस्वीरों के आधार पर यह तय किया जाएगा कि किन दुकानों के बोर्ड बाहर की ओर हैं और किनके अंदर, ताकि उसी हिसाब से कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही, दुकानदारों ने नालों की सफाई का मुद्दा भी उठाया। इस पर विधायक ने बताया कि दुकानों के बाहर बने पक्के थड़ों के कारण सफाई में बाधा आ रही है। उन्होंने कहा कि नालों की सफाई के लिए इन थड़ों को तोड़ना होगा। दुकानदारों ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताई और कहा कि थड़े तोड़े जा सकते हैं, बशर्ते नालों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए।
[ad_2]
करनाल के कुंजपुरा रोड की दुकानों को नगर निगम का नोटिस, दुकानदारों ने की विधायक से मुलाकात