{“_id”:”67b70bb57f213b7c9a0f7a07″,”slug”:”change-in-karnal-politics-again-ashok-khurana-joined-bjp-saying-goodbye-to-congress-said-i-never-got-chance-2025-02-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”करनाल की राजनीति में फिर बदलाव: कांग्रेस को अलविदा कह अशोक खुराना BJP में शामिल, बोले-मुझे कभी मौका नहीं मिला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अशोक खुराना – फोटो : संवाद
विस्तार
करनाल नगर निगम चुनाव के मद्देनजर करनाल की राजनीति में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। कांग्रेस पार्टी से लंबे समय तक जुड़े रहे अशोक खुराना ने पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया। उनके साथ जिला संयोजक सरदार त्रिलोचन सिंह, नीतू मन समेत कई बड़े नेता भी भाजपा में शामिल हो गए।
Trending Videos
भाजपा प्रदेश कार्यालय ‘कर्ण कमल’ में आयोजित एक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने सभी नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलवाई। इस मौके पर अशोक खुराना ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की।
हमेशा कांग्रेस के लिए काम किया, लेकिन मौका नहीं मिला
अशोक खुराना ने कहा कि मैंने हमेशा कांग्रेस पार्टी का समर्थन किया, चाहे वह ‘भारत जोड़ो यात्रा’ हो या कोई अन्य प्रदर्शन, मैं हर बार पार्टी के लिए आगे खड़ा रहा। मुझे उम्मीद थी कि पार्टी मुझे मेयर पद का उम्मीदवार बनाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बजाय, टिकट मनोज वाधवा को दे दी गई, जो हाल ही में पार्टी में शामिल हुए थे। इस फैसले से निराश होकर मैंने कांग्रेस छोड़ दी और भाजपा में शामिल होने का फैसला किया।
[ad_2]
करनाल की राजनीति में फिर बदलाव: कांग्रेस को अलविदा कह अशोक खुराना BJP में शामिल, बोले-मुझे कभी मौका नहीं मिला