[ad_1]
गन्ना प्रजनन केंद्र, क्षेत्रीय केंद्र करनाल के वैज्ञानिकों ने किसानों को गन्ने की विभिन्न किस्मों का बीज देना शुरू कर दिया है। हरियाणा, पंजाब सहित कई राज्यों से किसान गन्ने का नया बीज लेने के लिए यहां पहुंचे हैं। अनुसंधान केंद्र से फिलहाल एक रुपये प्रति आंख यानी एक गन्ना करीब 16 रुपये के हिसाब से बीज दिया जा रहा है। एक किसान को अधिकतम 50 किलो बीज ही दिया जा रहा है।
करनाल स्थित गन्ना प्रजनन संस्थान, क्षेत्रीय केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.रविंद्र कुमार ने बताया कि केंद्र से इस बार अगैती किस्म सीओ-118 (कर्ण-02), सीओ-15023 (कर्ण-15) और मध्यम देरी से पकने वाली किस्म सीओ-16030 (कर्ण-16) व सीओ-17018 (कर्ण-17) किस्म का बीज किसानों को दिया जा रहा है, ताकि ये किस्में यथा शीघ्र किसानों तक पहुंच सके। बीज थोड़ा थोड़ा दिया जा रहा है, जिन्हें किसान अपने खेतों में बीज पैदा करके अगले साल अधिक रकबे में कर लेंगे। ये किस्में कई रोगों से मुक्त हैं, गन्ने की बेहतर पैदावार व अच्छी सर्करा रिकबरी देंगी।
[ad_2]
करनाल: किसानों को गन्ने की विभिन्न किस्मों के दिए गए बीज