in

करनाल का युवक रेप केस में अमेरिका में गिरफ्तार: दोस्ती के बहाने महिलाओं को फंसाता; 2022 में विदेश गया था, फर्जी शादी की – Karnal News Today World News

करनाल का युवक रेप केस में अमेरिका में गिरफ्तार:  दोस्ती के बहाने महिलाओं को फंसाता; 2022 में विदेश गया था, फर्जी शादी की – Karnal News Today World News

[ad_1]

अमेरिका की सांता रोज़ा पुलिस द्वाराा गिरफ्तार किया गया करनाल का रहने वाला आरोपी शम्मी वर्मा की फाइल फोटो।

करनाल का रहने वाला एक युवक अमेरिका में रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने दोस्ती के बहाने दो महिलाओं को अपनी काली टोयोटा हाईलैंडर कार में बुलाकर उनके साथ जबरन यौन शोषण किया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

.

मामले का खुलासा तब हुआ जब फरवरी 2025 के अंत में सांता रोज़ा पुलिस विभाग (एसआरपीडी) को पहली पीड़िता ने शिकायत दी। इसके बाद जांच घरेलू हिंसा यौन शोषण टीम (DVSA) को सौंपी गई।

पुलिस ने गहन जांच की और आरोपी की पहचान 34 वर्षीय शम्मी वर्मा के रूप में की, जो शैम, शम्मी और वर्मा नाम से भी जाना जाता है। आरोपी करनाल के अशोक नगर का रहने वाला है और साल 2022 में अमेरिका गया था।

सांता रोजा पुलिस ने आरोपी का फोटो और डिटेल सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है, ताकि कोई ओर भी महिला इस आरोपी का शिकार हुई हो तो वह भी अपनी शिकायत पुलिस को दे सकती है।

अमेरिका की सांता रोज़ा पुलिस द्वारा सांज्ञा की गई आरोपी की जानकारी।

पहले दोस्ती का जाल, फिर कार में बुलाकर शोषण

फरवरी 2025 में दर्ज पहली शिकायत में एक महिला ने पुलिस को बताया कि जून 2024 में आरोपी ने बातचीत का बहाना बनाकर उससे मुलाकात की और फिर अपनी काली टोयोटा हाईलैंडर कार में बुलाकर जबरन रेप किया।

मामला गंभीर होने के कारण तुरंत घरेलू हिंसा यौन शोषण टीम (डीवीएसए) को सौंपा गया। जांच में सामने आया कि आरोपी का नाम शम्मी है और उसका कानूनी नाम भी यही है। हालांकि वह अमेरिका में शैम, शम्मी और वर्मा नाम का भी इस्तेमाल करता था।

जनवरी 2025 में सामने आया दूसरा केस

जांच के दौरान यह भी सामने आया कि रोनेर्ट पार्क पुलिस विभाग (RPDPS) भी आरोपी से जुड़े एक अन्य मामले की जांच कर रहा था। जनवरी 2025 में शम्मी ने एक और महिला को अपनी गाड़ी में बुलाया और उसके साथ जबरन यौन शोषण किया।

इस खुलासे के बाद दोनों विभागों ने मिलकर आरोपी को गिरफ्तार करने की तैयारी शुरू की। आखिरकार 24 अप्रैल 2025 को आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उसे सोनोमा काउंटी मेन एडल्ट डिटेंशन फैसिलिटी में गंभीर अपराधों के आरोप में बुक किया गया।

कोर्ट ने माना समाज के लिए खतरा

एसआरपीडी केस नंबर 25-2209 में आरोपी पर 261(a)(2) PC – जबरन रेप और 289(a)(1) PC – जबरन अप्राकृतिक यौन संबंध जैसे आरोप लगाए गए। वहीं आरपीडीपीएस केस नंबर 25-0276 में आरोपी पर 220(a)(1) PC – रेप करने के प्रयास के साथ हमला करने का आरोप दर्ज हुआ।

कोर्ट से आरोपी की जमानत बढ़ाने की मांग की थी। लेकिन कोर्ट ने माना कि आरोपी महिलाओं के लिए और पूरे समाज के लिए खतरा है। इसलिए सोनोमा काउंटी सुपीरियर कोर्ट के जज ने उसे बिना जमानत हिरासत में रखने का आदेश दिया।

2022 में अमेरिका गया था, फर्जी शादी​​​​​​​ की

जानकारी के अनुसार, आरोपी शम्मी वर्मा करनाल के अशोक नगर का रहने वाला है। उसके पिता हरियाणा रोडवेज से रिटायर हुए हैं। रिटायरमेंट में मिली रकम से ही बेटे को अमेरिका भेजा गया था। आरोपी का एक भाई भी है, जो करनाल में इलेक्ट्रीशियन का काम करता है। शम्मी ने साल 2022 में अमेरिका जाने के लिए फर्जी शादी की थी, ताकि वहां जाकर वह शरणार्थी के तौर पर पक्का हो सके। अब उसके पास दो साल की बेटी है।

महिलाओं से दोस्ती कर बनाता था शिकार

अमेरिका में आरोपी कैलिफोर्निया में सांता रोजा के सेवन-इलेवन स्टोर पर काम करता था। इसी दौरान वहां लोकल महिलाएं खरीदारी करने आती थीं। आरोपी उनसे बातचीत करता, हाय-हैलो करता और जान-पहचान बढ़ाता।

धीरे-धीरे यह जान-पहचान दोस्ती में बदल जाती और फिर आरोपी उन्हें अपनी गाड़ी में बुलाकर शिकार बनाता। पुलिस की जांच में सामने आया कि वह स्टोर पर आने वाली महिलाओं का पीछा भी करता था और घर तक पहुंच जाता था।

महिलाओं के सामने आने में डर बड़ी वजह

सांता रोजा पुलिस का मानना है कि आरोपी की हरकतें बताती हैं कि पीड़िता सिर्फ दो महिलाएं ही नहीं हो सकतीं, बल्कि और भी हो सकती हैं। कई बार यौन शोषण की शिकार महिलाएं डर, शर्म या समाज की सोच के कारण सामने नहीं आतीं।

उन्हें लगता है कि उनकी बात पर कोई विश्वास नहीं करेगा। साथ ही, शर्मिंदगी और अपराधबोध उन्हें चुप रहने पर मजबूर कर देता है। लेकिन सच्चाई यह है कि यौन शोषण कभी भी पीड़िता की गलती नहीं होती, जिम्मेदार केवल अपराधी होता है।

पुलिस ने की जनता से अपील

एसआरपीडी और आरपीडीपीएस दोनों पुलिस विभागों ने अपील की है कि अगर किसी के पास शम्मी से जुड़े किसी और मामले की जानकारी है, तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करे। सांता रोज़ा पुलिस ने आरोपी की फोटो और पूरी डिटेल सोशल मीडिया पर भी साझा की है। इसके साथ ही एसआरपीडी-डीवीएसए डिटेक्टिव कैल्सी नेलसन से 707-543-3595 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है, ताकि और पीड़िता सामने आकर न्याय पा सके।

[ad_2]
करनाल का युवक रेप केस में अमेरिका में गिरफ्तार: दोस्ती के बहाने महिलाओं को फंसाता; 2022 में विदेश गया था, फर्जी शादी की – Karnal News

यूट्यूबर अरमान मलिक की आज पटियाला कोर्ट में पेशी:  2 शादियों और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का केस; धार्मिक सजा पूरी की – Punjab News Chandigarh News Updates

यूट्यूबर अरमान मलिक की आज पटियाला कोर्ट में पेशी: 2 शादियों और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का केस; धार्मिक सजा पूरी की – Punjab News Chandigarh News Updates

यह है केला खाने का सबसे सही टाइम, शरीर को मिलेंगे कई गुना फायदे Health Updates

यह है केला खाने का सबसे सही टाइम, शरीर को मिलेंगे कई गुना फायदे Health Updates