in

करनाल: कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन Latest Haryana News

करनाल: कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन Latest Haryana News

[ad_1]


क्रीड़ा भारती की ओर से दो दिवसीय लड़कों व लड़कियों की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कर्ण स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता के पहले दिन महिलाओं की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें सिनियर वर्ग में गुरुकुल मोर माजरा ए टीम प्रथम व गुरुकुल मोर माजरा बी टीम द्वितीय रही। वहीं अंडर 19 में गुरुकुल मोर माजरा ए टीम प्रथम व गुरुकुल मोर माजरा बी टीम द्वितीय रहीं। अंडर 17 में गुरुकुल मोर माजरा ए टीम प्रथम और गुरुकुल मोर माजरा बी टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं अंडर 14 में गुढ़ा की टीम प्रथम और मंगलपुर की टीम द्वितीय रही। प्रतियोगिता में कुल 21 टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला खेल अधिकारी राजबीर रंग ने किया। क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र ने बताया कि क्रीड़ा भारती समय-समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिता करवाता रहता है। उन्होंने बताया कि सभी खिलाड़ियों में जोश देखने को मिला। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है कि कॉमनवेल्थ 2030 में भारत में होने वाले है, जिसको लेकर अभी से तैयारियां शुरु कर दी है। उन्होंने बताया कि देश भर में कबड्डी को प्रमोट करने के लिए लगातार ऐसी प्रतियोगिताओं को आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज लड़कों की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा और जो टीमें अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाई वह टीमें मौके पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता दलपत सिंह कादियान की ओर से की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी एस पी चौहान उपस्थित रहे और उन्होंने विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रांत कोषाध्यक्ष सुशील कुमार, बलवंत , प्रवीण , महेंद्र पाल , जगमाल ,बलकार, कोच नरेन्द्र, ओमकार मौजूद रहे

[ad_2]
करनाल: कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

विदेश से रची राणा बलाचौरिया के हत्या की साजिश:  गैंगस्टर डोनी बल ने मुहैया कराए हथियार, फिरौती लिंक की जांच जारी – Mohali News Chandigarh News Updates

विदेश से रची राणा बलाचौरिया के हत्या की साजिश: गैंगस्टर डोनी बल ने मुहैया कराए हथियार, फिरौती लिंक की जांच जारी – Mohali News Chandigarh News Updates

जब धोनी बन गए थे क्रिकेट के सुपरस्टार तब ये दोनों पैदा भी नहीं हुए थे, अब CSK से जुड़े Today Sports News

जब धोनी बन गए थे क्रिकेट के सुपरस्टार तब ये दोनों पैदा भी नहीं हुए थे, अब CSK से जुड़े Today Sports News