[ad_1]
जिला योजनागार विभाग में शहर में तीन अवैध कॉलोनियों में पीला पंजा चलाकर सड़कों को ध्वस्त किया। जिससे कालोनाइजरों में हड़कंप की स्थिति बन गई। जिला योजनाकार विभाग की टीम पहले साईं मंदिर रोड पर पहुंची। जहां पर पीले पंजे से एक चार दिवारी को ध्वस्त कर दिया। बाद में विभागीय कार्रवाई पनोडी पर की गई। जहां पर अवैध कॉलोनी की सड़कें उखाड़ीं गईं। इसी के साथ राधा स्वामी सत्संग के साथ लगती कॉलोनी में पीला पंजा चलाया गया।
[ad_2]
करनाल: अवैध कॉलोनियों पर चला पीला पंजा

