[ad_1]
कर्ण नगरी के इंद्री कस्बे के फाजिलपुर गांव के ऑलराउंडर खिलाड़ी अंशुल कांबोज का चयन भारतीय टीम में होने से क्रिकेट प्रेमियों में खुशी का माहौल है। हर कोई अंशुल के पिता उदम सिंह को बधाई देने के लिए उनके गांव पहुंच रहा है। वहीं अंशुल की प्राथमिक क्रिकेट अकादमी राणा ब्रदर्स में ढोल बजाकर, मिठाई बांटकर व आतिशबाजी करके खुशी मनाई गई। इस मौके पर अकादमी के खिलाड़ी व क्रिकेट प्रेमियों ने उनके मुख्य कोच सतीश राणा को बधाई दी। भारतीय टीम में करनाल से चयन होने वाला अंशुल दूसरा क्रिकेटर है इससे पहले तरावड़ी के नवदीप सैनी भारतीय टीम में खेल चुके हैं। कोच सतीश राणा ने बताया कि अंशुल की खासियत है कि वह बॉल को दोनों ओर स्विंग कराने में माहिर हैं। वहीं, बल्लेबाजी व क्षेत्र रक्षण में भी अंशुल का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। अंशुल कंबोज का जन्म हरियाणा के इंद्री हलके के छोटे से फाजिलपुर गांव में छह दिसंबर 2000 को हुआ। 14 साल की उम्र में उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया।
[ad_2]
करनाल: अंशुल के भारतीय क्रिकेट टीम में चयन पर खुशी का माहौल


