in

करण शर्मा 17.50 और कार्तिक त्यागी 16.25 लाख में बिके: यूपी T-20 लीग में 200 खिलाड़ियों का ऑक्शन, देखिए प्राइस लिस्ट – Lucknow News Today Sports News

करण शर्मा 17.50 और कार्तिक त्यागी 16.25 लाख में बिके:  यूपी T-20 लीग में 200 खिलाड़ियों का ऑक्शन, देखिए प्राइस लिस्ट – Lucknow News Today Sports News

[ad_1]

UP T- 20 लीग सीजन 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी सेंट्रम होटल में हुई । यूपी टी 20 क्रिकेट के चेयरमैन डीएस चौहान ने पीसी करते हुए कहा कि 200 से अधिक खिलाड़ियों की नीलामी हुई है। इसमें टीम के हेड कोच, कप्तान सहित टीम से जुड़े सदस्य मौजूद हैं। 1 करोड़ 2

.

20 अगस्त से 13 सितंबर के बीच में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। हाई क्वालिटी कैमरे भी मौजूद रहेंगे। फ्रेंचाइजी की तरफ से जिलों में जाकर टैलेंट हंट किया जाता है। ऐसे खिलाड़ियों का मेहनताना इस बार 2 लाख रुपए किया गया है। टीमों के बढ़ाने पर बोले कि सर्वे के बाद यह निर्णय लिया गया है कि अभी एक दो सीजन टीमें नहीं बढ़ाई जाएंगी।

पहले ऑक्शन की 3 तस्वीरें देखें…

UP T- 20 लीग सीजन 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी से पहले चेयरमैन डीएस चौहान ने पीसी की है।

UPCA पदाधिकारी निधि पति सिंघानिया ने कहा- यूपी के रहने वाले और रेलवे टीम से खेलने वाले खिलाड़ियों को टी 20 लीग में शामिल किया गया है।

UPCA पदाधिकारी निधि पति सिंघानिया ने कहा- यूपी के रहने वाले और रेलवे टीम से खेलने वाले खिलाड़ियों को टी 20 लीग में शामिल किया गया है।

ऑक्शन में 220 खिलाड़ियों की 6 टीमों के लिए बोली लगाई जा रही है।

ऑक्शन में 220 खिलाड़ियों की 6 टीमों के लिए बोली लगाई जा रही है।

करण शर्मा मिनी ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी

रेलवे से खेलने वाले गेंदबाज करण शर्मा मिनी ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। उन्हें नोएडा किंग्स टीम ने 17 लाख 50 हजार में खरीदा है। उनका बेस प्राइस ₹5 लाख था। गाजियाबाद से खेलने वाले गेंदबाज कार्तिक त्यागी का बेस प्राइस ₹5 लाख था। मेरठ मावेरिक्स की टीम ने 16 लाख 25 हजार में खरीदा है। यह मिनी ऑक्शन के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे।

उपेंद्र यादव को 13 लाख 50 हजार में खरीदा

रेलवे से खेलने वाले बल्लेबाज और विकेट कीपर उपेंद्र यादव को काशी रुद्राज ने 13 लाख 50 हजार में खरीदा। उनका बेस प्राइस ₹5 लाख था। यह तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। रेलवे से खेलने वाले बल्लेबाज शिवम चौधरी को नोएडा किंग्स ने 10 लाख 75 हजार में टीम से जोड़ा है। इनका बेस प्राइस 5 लाख था। यह चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे।

मुरादाबाद के रहने वाले बल्लेबाज और विकेटकीपर ओवैश अहमद को काशी रुद्राज ने 10 लाख 25 हजार में खरीदा है। इनका बेस प्राइस ₹5 लाख था। यह पांचवें सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। सहारनपुर से खेलने वाले बल्लेबाज और विकेटकीपर शोएब सिद्दीकी को लखनऊ फाल्कन ने 10 लाख रुपए में टीम से जोड़ा है। इनका बेस प्राइस ₹5 लाख था। यह 6 नंबर पर सबसे महंगे खिलाड़ी रहे।

प्रिंस यादव का बेस प्राइस ₹5 लाख

रायबरेली से खेलने वाले जसमीर धनकड़ बॉलर हैं। इन्हें नोएडा किंग्स ने 8,20,000 में खरीदा है। इनका बेस प्राइस ₹5 लाख था। यह 7 नंबर पर सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। गाजियाबाद से खेलने वाले बल्लेबाज प्रिंस यादव का बेस प्राइस ₹5 लाख था। उन्हें गोरखपुर लायंस ने 7 लाख ₹20,000 में टीम से जोड़ा है।

रेलवे से खेलने वाले बॉलर राहुल शर्मा का बेस्ट प्राइस ₹4 लाख था। इन्हें कानपुर सुपरस्टार ने 7 लाख 20 हजार में टीम से जोड़ा है। यह दोनों खिलाड़ी संयुक्त रूप से आठवें नंबर पर सबसे महंगे खिलाड़ी रहे।

प्रयागराज से खेलने वाले बॉलर अटल बिहारी राय का बेस्ट प्राइस ₹5 लाख था। इन्हें काशी रुद्राज ने ₹7 लाख में खरीदा है। यह 9 नंबर के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। रेलवे से खेलने वाले बल्लेबाज शुभम चौबे का बेस्ट प्राइस ₹5 लाख था। इन्हें काशी रुद्राज ने ₹6 लाख में खरीदा है। यह 10 वें नंबर के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे।

देखिए पूरी लिस्ट…

खिलाड़ियों के ऑक्शन की प्राइस लिस्ट।

खिलाड़ियों के ऑक्शन की प्राइस लिस्ट।

पिछली बार 30 लाख में बिके थे भुवनेश्वर कुमार

लखनऊ फालकंस फ्रेंचाइजी ने भुवनेश्वर कुमार को पिछली बार 30 लाख 25 हजार रुपए में खरीदा था। शिवम मावी को काशी रुद्राज ने 20 लाख 50 हजार में खरीदा। मोहसिन खान को कानपुर सुपर स्टार ने 19 लाख 50 हजार में खरीदा था।

क्रिकेट के सभी प्रारूप से 5 जून को रिटायर हो चुके पीयूष चावला की बोली 7 लाख लगी थी, जो उनका बेस प्राइस भी है। उन्हें नोएडा किंग्स ने खरीदा था। ऑक्सन में BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी मौजूद थे। इस बार भी उनके मौजूद रहने की संभावना है।

2024 में सबसे महंगे बिके स्टार खिलाड़ी।

2024 में सबसे महंगे बिके स्टार खिलाड़ी।

ऑक्शन में जिलेवार खिलाड़ियों की संख्या

आगरा-6, अलीगढ़-3, प्रयागराज-9, आजमगढ़-3, बाराबंकी-2, फिरोजाबाद-2, गौतमबुद्ध नगर-8, गाजियाबाद-15, गाजीपुर-3, गोरखपुर-3, झांसी-6, कानपुर 24, लखनऊ-11, मथुरा-2, मेरठ-22, मुरादाबाद-4, मुज्जफरनगर-6, रामपुर-2, रायबरेली-3, सहारनपुर-14, शामली-4, वाराणसी-6, अमरोहा-1, कौशांबी-1, बुलंदशहर-1, अयोध्या-1, बिजनौर-1, अमरोहा-1, बागपत-1, चंदौली-1, मैनपुरी-1, हाथरस-1, जौनपुर-1, हरदोई-1, प्रतापगढ़-1

टीमें और रिटेन खिलाड़ी

मेरठ मावरिक्स

स्वास्तिक चिकारा, जीशान अंसारी, रिंकू सिंह, यश, ऋतुराज शर्मा, माधव कौशिक, अक्षय, दिव्यांश, रजत, रितिक, विजय और विशाल

काशी रुद्राज

करण शर्मा, शिवम मावी, शिव, सुनील, यशोवर्धन, अर्नव बलियान और अमर चौधरी

कानपुर सुपरस्टार्स

मोहसिन खान, समीर रिजवी, आकिब खान, विनीत पनवार, शौर्य सिंह, आदर्श सिंह, मुकेश कुमार, शुभम मिश्रा, पंकज कुमार और अभिषेक पांडे

लखनऊ फॉल्कंस

भुवनेश्वर कुमार, विप्रज निगम, आराध्या यादव, अभिनंदन सिंह, समर्थ सिंह, प्रियम गर्ग, अक्षु बाजवा, कृतज्ञ सिंह, समीर चौधरी, किशन कुमार सिंह, पर्व सिंह और प्रांजल सैनी

गोरखपुर लॉयंस

ध्रुव जुरेल, यश दयाल, आर्यन जुयाल, अक्षदीप नाथ, शिवम शर्मा, अब्दुल रहमान, विजय यादव, अंकित चौधरी, रोहित द्विवेदी, हरदीप सिंह, विशाल निशाद और सिद्धार्थ यादव

नोएडा किंग्स

मोहम्मद अमान, मोहम्मद शरीम, काव्या तेवतिया, कुणाल त्यागी, नमन तिवारी, प्रशांत वीर, आदित्य शर्मा, अजय कुमार और राहुल राजपाल

ग्रीनपार्क में खेला जाएगा फाइनल

लखनऊ में मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों पर छह फ्रेंचाइजी टीमें बोली लगाएंगी। जानकारी के अनुसार] इकाना स्टेडियम में 23 अगस्त से 3 सितंबर तक लीग के मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि बाद के मैच और फाइनल कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में होंगे।

आधिकारिक घोषणा ऑक्शन के दौरान शाम करीब 4 बजे होगी। इसमें काशी रुद्राज टीम सबसे अधिक खिलाड़ियों की खरीदारी करेगी। इसके साथ ही मेरठ मावेरिक्स, गोरखपुर लायंस, कानपुर सुपर स्टार, नोएडा किंग्स भी खिलाड़ियों की बोली लगाएंगी।

BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पिछली बार ऑक्शन में हुए थे शामिल।

BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पिछली बार ऑक्शन में हुए थे शामिल।

इकाना स्टेडियम में होंगे घरेलू मुकाबले

यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी ने बताया कि इकाना स्टेडियम राष्ट्रीय स्तर के अधिकतर घरेलू मुकाबलों की मेजबानी करेगा। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (26 नवंबर से 8 दिसंबर), वीनू मांकड ट्रॉफी (9 से 17 अक्टूबर), अंडर-19 महिला टी-20 ट्रॉफी (26 अक्टूबर से 11 नवंबर) और महिला अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट (13 से 21 दिसंबर) के मुकाबले लखनऊ में होंगे। रणजी ट्रॉफी के कुछ मैच भी यहां खेले जा सकते हैं।

[ad_2]
करण शर्मा 17.50 और कार्तिक त्यागी 16.25 लाख में बिके: यूपी T-20 लीग में 200 खिलाड़ियों का ऑक्शन, देखिए प्राइस लिस्ट – Lucknow News

सिर्फ ₹2894 में खरीदें आईफोन,  iPhone 15 की शानदार डील के बारे में जान लीजिए Today Tech News

सिर्फ ₹2894 में खरीदें आईफोन, iPhone 15 की शानदार डील के बारे में जान लीजिए Today Tech News

PM Modi leaves for Croatia after concluding Canada visit Today World News

PM Modi leaves for Croatia after concluding Canada visit Today World News