in

करण वीर मेहरा की एक्स वाइफ ने की दूसरी शादी, निधि की लाइफ में दोबारा प्यार ने दी दस्तक Latest Entertainment News

करण वीर मेहरा की एक्स वाइफ ने की दूसरी शादी, निधि की लाइफ में दोबारा प्यार ने दी दस्तक Latest Entertainment News

[ad_1]

Karan Veer Mehra Ex Wife Second Marriage: बिग बॉस 18 के विनर करण वीर मेहरा इन दिनों हर जगह छाए हुए हैं.  करण ने लगातार दो रियलिटी शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. करण वीर मेहरा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. उनकी एक्स वाइफ निधि सेठ ने दूसरी शादी कर ली है. निधि ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की फोटोज शेयर करके हर किसी को चौंका दिया है. निधि ने मंदिर में शादी की है और प्यार के लिए खास पोस्ट शेयर किया है.

करण वीर मेहरा से अलग होने के बाद निधि सेठ अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं. उनकी लाइफ में एक बार फिर प्यार ने दस्तक दी है और उन्होंने इसे अपना लिया है. निधि ने बहुत ही सिंपल तरीके से शादी की है. उनकी शादी की फोटोज देखकर फैंस सरप्राइज्ड हो रहे हैं.

शेयर किया प्यारा पोस्ट
निधि ने बैंगलोर में एक मंदिर में शादी की है. शादी में उनका लुक बहुत सिंपल था. उन्होंने पिंक कलर की बनारसी साड़ी पहनी है और अपने लुक को गोल्ड ज्वैलरी के साथ कंप्लीट किया है. वहीं निधि के हसबैंड ने ब्लू कलर का फ्लोरल कुर्ता पजामा पहना हुआ है. निधि ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा-तुमने मुझे दिखाया है कि प्यार कोई स्ट्रगल नहीं है, बल्कि एक खूबसूरत जर्नी है. हमारी शादी में हमेशा ‘हम’ का महत्व ‘मैं’ से ज़्यादा होता है. तुम्हारी लॉयलटी और केयर मुझे फ्री महसूस कराती है, और मुझे भरोसा है कि हमारा बंधन हर दिन मज़बूत होता जाएगा.


निधि ने आगे लिखा- पिछले दो सालों से तुमने यादों को ख़ज़ाने में बदल दिया है और हर खुशी और चुनौती में मेरे साथ खड़े रहे हो. मैं तुम्हारे सपोर्ट, काइंडनेस और हमारे बीच के खूबसूरत रिश्ते के लिए आभारी हूं. मेरा सहारा बनने के लिए, मुझे “हां” कहने के लिए और मेरी जिंदगी को प्यार से भरने के लिए तुम्हारा शुक्रिया.
आई लव यू एस.के.

बता दें निधि और करण ने कोविड के समय में साल 2021 में शादी की थी मगर ये शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई थी. ये कपल साल 2023 में अलग हो गया था. अब करण से अलग होने के दो साल बाद निधि ने दूसरी शादी कर ली है.

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने मुंबई में डबल कीमत में बेचा अपना अपार्टमेंट, एक्टर ने कमा लिए करोड़ों रुपए



[ad_2]
करण वीर मेहरा की एक्स वाइफ ने की दूसरी शादी, निधि की लाइफ में दोबारा प्यार ने दी दस्तक

छोटे पर्दे की जान थीं ये मशहूर एक्ट्रेस, अचानक TV से हुईं गायब, काम न मिलने पर अब उठाया बड़ा कदम! Latest Entertainment News

छोटे पर्दे की जान थीं ये मशहूर एक्ट्रेस, अचानक TV से हुईं गायब, काम न मिलने पर अब उठाया बड़ा कदम! Latest Entertainment News

कड़ाके की ठंड के बीच मौसम ने ली करवट, लोगों के चेहरों पर लौटी मुस्कान Haryana News & Updates

कड़ाके की ठंड के बीच मौसम ने ली करवट, लोगों के चेहरों पर लौटी मुस्कान Haryana News & Updates