in

करण जौहर ने अपने बेटे को बोला ‘नेपो बेबी’, तो मिला ऐसा जवाब कि बोलती हो गई बंद Latest Entertainment News

करण जौहर ने अपने बेटे को बोला ‘नेपो बेबी’, तो मिला ऐसा जवाब कि बोलती हो गई बंद Latest Entertainment News

[ad_1]

बॉलीवुड के पॉपुलर निर्माता–निर्देशक करण जौहर अक्सर ही किसी न किसी वजह से चर्चाओं में रहते हैं. हालांकि ज्यादातर समय लोग उन्हें नेपोटिज्म को लेकर काफी ट्रोल करते हैं. अब इसी को लेकर एक बार फिर सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा हो रही है. 

वायरल हुआ करण जौहर के बेटे का वीडियो
करण जौहर अक्सर ही अपने बच्चों की तस्वीरें और विडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. यूजर्स भी निर्माता के बच्चों की विडियोज को काफी पसंद करते हैं. हाल ही में उन्होंने बेटे यश का वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. महज कुछ ही घंटों में इस वीडियो पर हजारों लोगों के लाइक और कमेंट आ चुके हैं.

इस वीडियो में करण जौहर के बेटे यश जौहर ब्लू कलर की टीशर्ट पहने नजर आ रहे हैं. जब वीडियो में करण जौहर अपने बेटे से पूछते हैं कि क्या वो नेपो बेबी हैं तो यश ने इसका काफी क्यूट जवाब दिया है.

यश ने कहा कि, ‘हां लेकिन मैं लॉन्च होना नहीं चाहता’. वीडियो शेयर करते हुए करण जौहर ने बताया कि ये टीशर्ट किसी ने उनके बेटे को गिफ्ट किया है लेकिन ये किसने किया यश ने उन्हें बताने से  मना किया है. वैसे तो अक्सर ही करण जौहर को नेपोटिज्म के लिए ट्रोल किया जाता है लेकिन इस बार उनके बेटे का ये क्यूट वीडियो यूजर्स को बहुत पसंद आ रहा है.


करण जौहर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स 
कुछ समय पहले करण जौहर अपने रियलिटी शो द ट्रेटर्स को लेकर सुर्खियां बटोर रहे थे. अब उनका ये शो खत्म हो चुका है. अब वो सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के प्रोडक्शन में बिजी थे जिसका आज रैप अप हो चुका है. इसके अलावा वो अनन्या पांडे की फिल्म चांद मेरा दिल में बतौर प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं. वो कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तो मेरी’ को भी प्रोड्यूस करेंगे. ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी. 



[ad_2]
करण जौहर ने अपने बेटे को बोला ‘नेपो बेबी’, तो मिला ऐसा जवाब कि बोलती हो गई बंद

It’s official: Messi’s Argentina to play in Kerala Today Sports News

It’s official: Messi’s Argentina to play in Kerala Today Sports News

गेमिंग बैन के बाद ड्रीम11 का एप ड्रीम मनी लॉन्च:  पर्सनल फाइनेंस एप से FD और डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकेंगे Today Tech News

गेमिंग बैन के बाद ड्रीम11 का एप ड्रीम मनी लॉन्च: पर्सनल फाइनेंस एप से FD और डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकेंगे Today Tech News