in

करण औजला कन्सर्ट पर बवाल जारी: लोगों का सवाल-शो से हुए नुकसान की कौन करेगा भरपाई, मेयर ने दिया जवाब Chandigarh News Updates

करण औजला कन्सर्ट पर बवाल जारी: लोगों का सवाल-शो से हुए नुकसान की कौन करेगा भरपाई, मेयर ने दिया जवाब Chandigarh News Updates

[ad_1]


करण औजला के कार्यक्रम में फैली थी अव्यवस्था
– फोटो : अमर उजाला/फाइल

विस्तार


चंडीगढ़ में हाल ही में आयोजित पंजाबी गायक करण औजला के शो के बाद हुए नुकसान और असुविधा ने शहरवासियों के बीच नाराजगी बढ़ा दी है। सेक्टर-34 में हुए इस कार्यक्रम के कारण न केवल ट्रैफिक जाम हुआ, बल्कि स्थानीय निवासियों, दुकानदारों और छात्रों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। 

Trending Videos

लोग पूछ रहे हैं कि नुकसान और परेशानियों की भरपाई कौन करेगा। इस पर मेयर कुलदीप कुमार ने कहा कि निगम के नुकसान पर वह आयोजकों को नोटिस भिजवाएंगे।

सेक्टर-34 और इसके आसपास के इलाके के निवासियों का कहना है कि ऐसे कार्यक्रमों के कारण उनकी दिनचर्या पूरी तरह से बाधित हो जाती है। तेज आवाज के कारण बुजुर्गों और बच्चों को काफी परेशानी हुई। सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारों से न केवल ट्रैफिक जाम हुआ, बल्कि एंबुलेंस और अन्य जरूरी सेवाओं में भी देरी हुई। शो के बाद भी ग्राउंड पर सारा सामान पड़ा रहा।

व्यवसाय पर पड़ा बुरा असर

दुकानदारों का कहना है कि शो के दौरान उनके व्यवसाय पर बुरा असर पड़ा। ग्राहकों की आवाजाही लगभग बंद हो गई और कई जगह पार्किंग की समस्या बनी रही। रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे बड़े कार्यक्रमों को शहर के बाहर आयोजित किया जाए। उनका कहना है कि शहर के भीतर ऐसे कार्यक्रमों से सार्वजनिक जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ऐसे आयोजनों के लिए शहर के बाहरी इलाके या विशेष कार्यक्रम स्थलों का उपयोग किया जाना चाहिए। 

वहीं, क्राफ्ड ने कहा है कि वह इस संबंध में प्रशासन ने भी मांग करेंगे और इस महीने के अंत में होने वाली बैठक में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाएंगे। उधर, प्रशासन के कुछ अधिकारियों का भी मानना है कि ऐसे कार्यक्रम सेक्टर-34 में नहीं होने चाहिए। हालांकि अब 16 दिसंबर तक के लिए आयोजकों के पास मंजूरी है।

[ad_2]
करण औजला कन्सर्ट पर बवाल जारी: लोगों का सवाल-शो से हुए नुकसान की कौन करेगा भरपाई, मेयर ने दिया जवाब

Jio, Airtel, Vi और BSNL यूजर्स दें ध्यान, कल से लागू होगा OTP से जुड़ा ये नया नियम Today Tech News

Jio, Airtel, Vi और BSNL यूजर्स दें ध्यान, कल से लागू होगा OTP से जुड़ा ये नया नियम Today Tech News

Mahendragarh-Narnaul News: न्यायाधीशों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: न्यायाधीशों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया haryanacircle.com