in

‘करण अर्जुन’ के सेट पर सलमान खान ने शाहरुख खान पर चला दी थी गोली, जॉनी लीवर का खुलासा Latest Entertainment News

‘करण अर्जुन’ के सेट पर सलमान खान ने शाहरुख खान पर चला दी थी गोली, जॉनी लीवर का खुलासा Latest Entertainment News

[ad_1]

Salman Khan Shot Shah Rukh Khan: शाहरुख खान और सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. ये दोनों एक्टर राकेश रोशन की 1995 की हिट फिल्म करण अर्जुन में साथ नजर आए थे. इस फिल्म में, दोनों सुपरस्टार्स ने पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर किया था. फिल्म के सेट पर सलमान और शाहरुख खूब मस्ती-मजा करते थे. हाल ही में उनके को-स्टार जॉनी लीवर में करण अर्जुन के सेट से एक हैरान कर देने वाला किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि सेट पर सलमान खान ने शाहरुख खान पर गोली चला दी थी.

#

सलमान खान करण-अर्जुन के सेट पर शाहरुख खान को चिढ़ाते थे
दरअसल हाल ही में गलाटा प्लस को दिए एक इंटरव्यू में जॉनी लीवर ने करण अर्जुन के सेट से एक घटना का खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि सलमान खान ने शाहरुख खान पर गोली चलाने के लिए बंदूक निकाली थी, जिससे उनके आस-पास मौजूद सभी लोग हैरान रह गए थे. इस पूरे वाकये को बताते हुए जॉनी लीवर ने कहा, “हम जयपुर में करण अर्जुन की शूटिंग कर रहे थे और शाम को शूटिंग के बाद हम पार्टी करते थे. हम शराब पीते, नाचते और मौज-मस्ती करते थे. सलमान सेट पर शाहरुख को चिढ़ाते थे. वह उन्हें स्टार कहकर बुलाते थे और उनके डांस का मज़ाक उड़ाते थे. हम सभी टेंशन में थे कि अगर ये सीरियस हो गया तो शाहरुख नाराज़ हो जाएंगे.”

सलमान ने शाहरुख पर चला दी थी बंदूक
जॉनी लीवर ने बताया कि ऐसी ही एक पार्टी में उन्होंने सलमान खान और शाहरुख खान को आपस में बहस करते हुए सुना. जॉनी लीवर ने बताया, “अचानक सलमान ने बंदूक निकाली और हम सभी ने गोली चलने की आवाज सुनी और फिर हमने शाहरुख को जमीन पर गिरते देखा.”

उन्होंने आगे बताया, “शाहरुख बेहोश हो गए. हम सभी चौंक गए. हनी ईरानी को अटैक ही आने वाला था. लेकिन वे मजाक कर रहे थे. क्या प्रैंक था वो. फिर शाहरुख उठे और दोनों हंसने लगे.”

सलमान ने भी सुनाया था ये किस्सा
 सलमान खान ने खुद एक बार आप की अदालत में इस विशेष शरारत को याद करते हुए खुलासा किया था कि उन्होंने प्रॉप डिपार्टमेंट से एक नकली बंदूक खरीदी थी. उन्होंने बताया था, “मैंने शाहरुख से कहा, मैं तुम्हें डांस के लिए बुलाऊंगा, तुम मना करोगे, और फिर हम हाथापाई करेंगे, और यहां एक खाली बंदूक है. मैं तुम पर गोली चलाऊंगा और तुम नीचे गिर जाओगे. मेरा भाई सोहेल वहां था. मैंने शाहरुख का हाथ खींचा, और उसने अपना हाथ छीन लिया. उसने मुझे धक्का दिया, और मैंने भी उसे धक्का दिया, हाथापाई हुई, मैंने बंदूक निकाली और उस पर गोली चला दी. शाहरुख ने कलाबाजी की और नीचे गिर गया.”

ये भी पढ़ें:-जब अभिषेक बच्चन की ठुकराई इन 3 फिल्मों ने आमिर खान को बना दिया था सुपरस्टार, एक तो ऑस्कर के लिए हुई थी नॉमिनेट

 

[ad_2]
‘करण अर्जुन’ के सेट पर सलमान खान ने शाहरुख खान पर चला दी थी गोली, जॉनी लीवर का खुलासा

Watch: Canada responds with steep tariffs on U.S. goods Today World News

Watch: Canada responds with steep tariffs on U.S. goods Today World News

A  trillion jolt: Selloff in Indian stocks burns retail investors, fans economic risks Business News & Hub

A $1 trillion jolt: Selloff in Indian stocks burns retail investors, fans economic risks Business News & Hub