[ad_1]
Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra- Chum Darang: सलमान खान के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस का 18वा सीजन हाल ही में खत्म हुआ है. इस सीजन के विनर करणवीर मेहरा बने है. वहीं बिग बॉस 18 के दौरान करण, चुम और शिल्पा ने अपनी दोस्ती से दर्शकों का खूब ध्यान खींचा था. शो में चुम और करण के बॉन्ड को देखकर तो लोगों ने उनके रिलेशनशिप में होने के कयास भी लगाने शुरू कर दिए थे.
वहीं शो से बाहर आने के बाद भी रूमर्स फैले हुए हैं कि चुम और करण डेटिंग कर रहे हैं. इन सबके बीच हाल ही में करण, शिल्पा, चुम और दिग्विजय राठी ने री यूनियन किया था. इस दौरान करण की एक हरकत से चुम चिढ़ी हुईं नजर आईं. अब इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
करण ने शिल्पा को किया किस तो नाराज हुईं चुम
बता दें कि बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह शिल्पा शिरोडकर, चुम, और दिग्विजय राठी के साथ एक इंटीमेट गेट-टुगेर के बाद उन्हें अलविदा कहते नजर आ रहे हैं. क्लिप में, करण और शिल्पा एक-दूसरे के गालों पर किस करते हुए मुस्कुराते हुए नजर आते हैं. हालांकि इस दौरान जिस चीज़ ने सबका ध्यान खींचा वह चुम दरांग का रिएक्शन था.
दरअसल करण को शिल्पा को गाल पर किस करते देख चुम नाराज दिखीं. इस दौरान उनकी करण से थोड़ी नोंक-झोंक होती हुई भी दिखी. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं नेटिज़ेंस भी दावा कर रहे हैं कि करण वीर के शिल्पा को किस करन से चुम नाराज हो गई थीं. इसलिए करण फिर चुम को गले लगाते भी नजर आए. हालांकि, चुम ने एक्टर को दूर कर दिया.
क्या रोमांटिक रिलेशनशिप में हैं चुम और करणवीर मेहरा?
बिग बॉस 18 के फिनाले के बाद, न्यूज18 शोशा को दिए एक इंटरव्यू के दौरान जब चुम से पूछा गया था कि क्या उनका करणवीर मेहरा के साथ कोई रोमांटिक रिश्ता है? इस सवाल के जवाब में चुम ने कहा था, “ये दोस्ती चलती रहेगी. हम लोगों ने सिर्फ घर के अंदर के लिए दोस्ती नहीं बनाई है, यह दोस्ती घर के बाहर भी जारी रहेगी.” वहीं जब उनसे यह बताने के लिए कहा गया कि क्या वह और करण रोमांटिक रिलेशनशिप में हैं तो चुम ने हंसते हुए कहा, “मुझे यह नहीं पता.”
बता दें कि बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को हुआ था. करण वीर मेहरा शो के विनर बने थे. वहीं चुम भी फाइनलिस्ट में से एक थे. शो के अन्य फाइनलिस्ट विवियन डीसेना, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह थे.
[ad_2]
करणवीर मेहरा ने शिल्पा शिरोडकर को किया Kiss तो चिढ़ गईं चुम दरांग, अब वीडियो हुआ वायरल