in

कम बजट में चाहिए 5G स्मार्टफोन्स? अगले हफ्ते लॉन्च हो रहे इन ऑप्शन्स पर डालें नजर Today Tech News

कम बजट में चाहिए 5G स्मार्टफोन्स? अगले हफ्ते लॉन्च हो रहे इन ऑप्शन्स पर डालें नजर Today Tech News

[ad_1]

Upcoming 5G smartphones: अगर आप नया मोबाइल लेना चाह रहे हैं तो कई नए मोबाइल मार्केट में आने को तैयार हैं. अगले हफ्ते आपको रियलमी और पोको आदि कंपनियों के नए मोबाइल देखने को मिल जाएंगे. अगर आप किफायती दामों में नया फोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो बजट सेगमेंट में आने वाले ये फोन आपके लिए अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं. चलिये, एक नजर डालते हैं कि अगले हफ्ते की किस तारीख को कौन-सा फोन लॉन्च होने जा रहा है और उसमें क्या-क्या फीचर मिल सकते हैं.

Poco C75 5G

17 दिसंबर को Poco भारत में Poco C75 5G लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने टीजर में इसकी झलक दिखाई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह एंड्रॉयड 14 पर रन करेगा. इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है. इसके साथ इसमें 4GB फिजिकल RAM और 4GB वर्चुअल RAM मिलने की उम्मीद है. माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसकी स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. इस 5G फोन की कीमत 9,000 रुपये से कम हो सकती है.

Realme 14 Pro

यह फोन 18 दिसंबर को लॉन्च होगा. टीजर से पता चलता है कि इसमें स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर होगा. ऐसे अनुमान है कि यह 8GB और 12GB RAM और 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट में आ सकता है. इसमें ट्रिपल-लेंस रियर कैमरा मिलने की उम्मीद है, जिसमें प्राइमरी सेंसर 50MP का होगा. इसमें दमदार बैटरी मिल सकती है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इसकी कीमत 15,000 रुपये तक हो सकती है.

Realme 14x 5G 

रियलमी इस फोन को भी 18 दिसंबर को लॉन्च करेगी. इस स्मार्टफोन में 3 अलग-अलग RAM और स्टोरेज वेरिएंट होंगे. इसमें सबसे ऊपर 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को रखा जाएगा. इस फोन में डायमंड कट डिजाइन के साथ ग्रेडिएंट बैक पैनल होगा और रेक्टेंगुलर कैमरा आइलैंड होगा. कंपनी का दावा है कि 15,000 रुपये से कम कीमत में IP69 रेटिंग के साथ आने वाला देश का यह पहला फोन होगा.

ये भी पढ़ें-

मोबाइल पर खेलना और सीखना चाहते हैं Chess? ट्राई करें ये 5 फ्री Apps

[ad_2]
कम बजट में चाहिए 5G स्मार्टफोन्स? अगले हफ्ते लॉन्च हो रहे इन ऑप्शन्स पर डालें नजर

इस खिलाड़ी ने डुबोई टीम इंडिया की लुटिया, रोहित ने ना जाने क्या सोच कर दे दिया मौका  – India TV Hindi Today Sports News

इस खिलाड़ी ने डुबोई टीम इंडिया की लुटिया, रोहित ने ना जाने क्या सोच कर दे दिया मौका – India TV Hindi Today Sports News

US, China renew stalled scientific cooperation agreement Today World News

US, China renew stalled scientific cooperation agreement Today World News