in

कम फॉलोवर्स की वजह से फिल्म में नहीं मिला रोल: ‘जामताड़ा’ फेम एक्टर अंशुमान पुष्कर बोले- इंडस्ट्री में टैलेंट से ज्यादा सोशल मीडिया फॉलोवर्स की वैल्यू Latest Entertainment News

कम फॉलोवर्स की वजह से फिल्म में नहीं मिला रोल:  ‘जामताड़ा’ फेम एक्टर अंशुमान पुष्कर बोले- इंडस्ट्री में टैलेंट से ज्यादा सोशल मीडिया फॉलोवर्स की वैल्यू Latest Entertainment News

[ad_1]

19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

‘जामताड़ा’, ‘12वीं फेल’ जैसे प्रोजेक्ट में काम कर चुके एक्टर अंशुमान पुष्कर ने इंडस्ट्री में कास्टिंग प्रोसेस को लेकर खुलासे किए हैं। अपने एक हालिया इंटरव्यू में एक्टर ने बताया है कि कैसे कास्टिंग के दौरान सोशल मीडिया फॉलोअर्स को ध्यान में रखा जाता है। फॉलोअर्स कम होने की वजह से उन्होंने फिल्मों में रोल भी गंवाए हैं।

न्यूज एजेंसी IANS से बात करते हुए अंशुमान बताते हैं कि सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स कम होने की वजह से उन्होंने एक फिल्म गंवा दी थी। उन जैसे एक्टर्स की कास्टिंग सोशल मीडिया फॉलोअर्स तक सीमित रह गई है। वो कहते हैं- ‘हालांकि, मैं इन सारी बातों को पर्सनली नहीं लेता हूं। अगर कोई प्रोड्यूसर या डायरेक्टर टैलेंट से ज्यादा फॉलोअर्स की तरजीह दे रहा है तो ये उनकी च्वाइस है। इसका ये मतलब नहीं है कि जिन एक्टर को नहीं चुना गया, उनमें कम प्रतिभा है।’

इस वक्त इंस्टाग्राम पर अंशुमान के 91 हजार फॉलोअर्स हैं।

इस वक्त इंस्टाग्राम पर अंशुमान के 91 हजार फॉलोअर्स हैं।

जब इंटरव्यू में अंशुमान से पूछा गया कि क्या एक्टर का एक्टिंग स्किल्स से ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव होना जरूरी है? सवाल के जवाब देते हुए वो आगे कहते हैं- ‘आप रणबीर कपूर से अपनी तुलना नहीं कर सकते हैं। उनके पास पहले से ही काफी फैंस हैं। हम जैसे एक्टर्स की कास्टिंग सिर्फ इंस्टाग्राम फॉलोअर्स तक सीमित हो गई है। हालांकि, मुझे इस बात से शिकायत नहीं है। ये तो सिस्टम का हिस्सा है।’

अंशुमान की वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्टर ने साल 2018 में अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन से की थी। इसके अलावा वो वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं। बड़े पर्दे पर उन्होंने साल 2023 में विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ’12वीं’ फेल में काम किया था। फिलहाल वो राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ में नजर आए हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
कम फॉलोवर्स की वजह से फिल्म में नहीं मिला रोल: ‘जामताड़ा’ फेम एक्टर अंशुमान पुष्कर बोले- इंडस्ट्री में टैलेंट से ज्यादा सोशल मीडिया फॉलोवर्स की वैल्यू

Jaffna mass grave, a test for the Dissanayake government Today World News

Jaffna mass grave, a test for the Dissanayake government Today World News

पंजाब पवित्र धार्मिक ग्रंथ बिल के लिए बनाई कमेटी:  सरकार ने 15 सदस्य शामिल किए; विधायक इंद्रबीर सिंह निज्जर बने अध्यक्ष – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब पवित्र धार्मिक ग्रंथ बिल के लिए बनाई कमेटी: सरकार ने 15 सदस्य शामिल किए; विधायक इंद्रबीर सिंह निज्जर बने अध्यक्ष – Punjab News Chandigarh News Updates