कम्यूनिटी सेंटर में होगी 112 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला


ख़बर सुनें

फतेहाबाद। नगर परिषद के बीघड़ रोड स्थित कम्यूनिटी सेंटर से चेयरमैन और पार्षदों की हार-जीत का फैसला होगा। प्रशासन ने 22 जून को मतगणना बीघड़ रोड के कम्यूनिटी सेंटर से करवाने का फैसला लिया है। इसको लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। कम्यूनिटी सेंटर करीब चार साल से इस्तेमाल ही नहीं हो रहा है। तीन बार एजेंसी को ठेका दिया गया लेकिन फर्म बीच में ही छोड़ गई। फिलहाल कम्यूनिटी सेंटर की हालत खराब हो रखी और गेट व खिड़कियों के शीशे टूट चुके हैं।
मतगणना के चलते प्रशासन अब कम्यूनिटी सेंटर की हालत सुधार रहा है। इसको लेकर नप अधिकारियों को आदेश जारी किए गए हैं। बुधवार को यहां पर सफाई का काम भी शुरू करवा दिया गया। यहां पर 27 वार्डों में बनाए गए 60 बूथों पर हुए चुनाव को लेकर मतगणना होगी। फतेहाबाद नगर परिषद में पार्षद पद के लिए 100 और चेयरमैन पद के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में है।
फतेहाबाद में चुनाव को लेकर स्थिति
कुल वार्ड : 27
पार्षद उम्मीदवार : 100
चेयरमैन उम्मीदवार : 12
कुल मतदाता : 58801
प्रत्याशी रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नहीं कर सकते लाउडस्पीकर का इस्तेमाल
शहरी स्थानीय निकाय चुनाव 2022 में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों व राजनीतिक दलों और उनके समर्थकों द्वारा प्रचार के लिए इस्तेमाल किए जा रहे लाउडस्पीकर का समय निर्धारित किया गया है। प्रत्याशी व उनके समर्थक रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर इत्यादि का प्रयोग नहीं कर सकते हैं। जिलाधीश प्रदीप कुमार ने बताया कि शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों और उनके समर्थकों आदि द्वारा प्रचार के लिए लाउडस्पीकर आदि का प्रयोग किया जाता है, जिससे रात्रि के समय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही इससे ध्वनि प्रदूषण की समस्या भी पैदा होती है। किसी भी राजनीतिक दल, उम्मीदवार या उनके प्रशंसक या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा इन आदेशों की अवहेलना किए जाने पर संबंधित वाहन को उपकरणों सहित जब्त कर लिया जाएगा और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि साइलेंस जोन यानी अस्पताल, शैक्षणिक संस्थान व कोर्ट आदि के 100 मीटर की परिधि में लाउडस्पीकर अधिकतम 50 डेसीबल की आवाज में ही प्रयोग किया जा सकता है। आवासीय क्षेत्र में लाउडस्पीकर की आवाज की सीमा अधिकतम 55 डेसीबल, व्यापारिक क्षेत्र में अधिकतम 65 डेसीबल और औद्योगिक क्षेत्र में अधिकतम 75 डेसीबल ही हो सकती है। साथ ही मतदान के 48 घंटे पहले लाउडस्पीकर के प्रयोग पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।
आईएएस विनय सिंह सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त
नगर परिषद, फतेहाबाद व नगरपालिका रतिया के आम चुनाव की प्रक्रिया के सुचारु संचालन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि नगर परिषद फतेहाबाद व नगरपालिका रतिया के लिए विनय सिंह आईएएस को सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक लगाया गया है। उनसे चुनाव तक भोड़िया खेड़ा स्थित सिंचाई विभाग के रेस्ट हाउस में सुबह 11 बजे से 12 बजे तक मुलाकात की जा सकती है।
निर्विरोध चुनी गई पार्षद ज्योति को दिया गया प्रमाणपत्र
फतेहाबाद के वार्ड नंबर 10 से निर्विरोध चुनी गई पार्षद ज्योति मैहता बुधवार को रिटर्निंग ऑफिसर कुलभूषण बंसल ने प्रमाण पत्र सौंपा। ज्योति मेहता पहले भी दो बार पार्षद रह चुकी है। वार्ड नंबर 10 में अब सिर्फ चेयरमैन पद के लिए मतदान होगा।

फतेहाबाद। नगर परिषद के बीघड़ रोड स्थित कम्यूनिटी सेंटर से चेयरमैन और पार्षदों की हार-जीत का फैसला होगा। प्रशासन ने 22 जून को मतगणना बीघड़ रोड के कम्यूनिटी सेंटर से करवाने का फैसला लिया है। इसको लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। कम्यूनिटी सेंटर करीब चार साल से इस्तेमाल ही नहीं हो रहा है। तीन बार एजेंसी को ठेका दिया गया लेकिन फर्म बीच में ही छोड़ गई। फिलहाल कम्यूनिटी सेंटर की हालत खराब हो रखी और गेट व खिड़कियों के शीशे टूट चुके हैं।

मतगणना के चलते प्रशासन अब कम्यूनिटी सेंटर की हालत सुधार रहा है। इसको लेकर नप अधिकारियों को आदेश जारी किए गए हैं। बुधवार को यहां पर सफाई का काम भी शुरू करवा दिया गया। यहां पर 27 वार्डों में बनाए गए 60 बूथों पर हुए चुनाव को लेकर मतगणना होगी। फतेहाबाद नगर परिषद में पार्षद पद के लिए 100 और चेयरमैन पद के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में है।

फतेहाबाद में चुनाव को लेकर स्थिति

कुल वार्ड : 27

पार्षद उम्मीदवार : 100

चेयरमैन उम्मीदवार : 12

कुल मतदाता : 58801

प्रत्याशी रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नहीं कर सकते लाउडस्पीकर का इस्तेमाल

शहरी स्थानीय निकाय चुनाव 2022 में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों व राजनीतिक दलों और उनके समर्थकों द्वारा प्रचार के लिए इस्तेमाल किए जा रहे लाउडस्पीकर का समय निर्धारित किया गया है। प्रत्याशी व उनके समर्थक रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर इत्यादि का प्रयोग नहीं कर सकते हैं। जिलाधीश प्रदीप कुमार ने बताया कि शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों और उनके समर्थकों आदि द्वारा प्रचार के लिए लाउडस्पीकर आदि का प्रयोग किया जाता है, जिससे रात्रि के समय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही इससे ध्वनि प्रदूषण की समस्या भी पैदा होती है। किसी भी राजनीतिक दल, उम्मीदवार या उनके प्रशंसक या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा इन आदेशों की अवहेलना किए जाने पर संबंधित वाहन को उपकरणों सहित जब्त कर लिया जाएगा और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि साइलेंस जोन यानी अस्पताल, शैक्षणिक संस्थान व कोर्ट आदि के 100 मीटर की परिधि में लाउडस्पीकर अधिकतम 50 डेसीबल की आवाज में ही प्रयोग किया जा सकता है। आवासीय क्षेत्र में लाउडस्पीकर की आवाज की सीमा अधिकतम 55 डेसीबल, व्यापारिक क्षेत्र में अधिकतम 65 डेसीबल और औद्योगिक क्षेत्र में अधिकतम 75 डेसीबल ही हो सकती है। साथ ही मतदान के 48 घंटे पहले लाउडस्पीकर के प्रयोग पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।

आईएएस विनय सिंह सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त

नगर परिषद, फतेहाबाद व नगरपालिका रतिया के आम चुनाव की प्रक्रिया के सुचारु संचालन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि नगर परिषद फतेहाबाद व नगरपालिका रतिया के लिए विनय सिंह आईएएस को सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक लगाया गया है। उनसे चुनाव तक भोड़िया खेड़ा स्थित सिंचाई विभाग के रेस्ट हाउस में सुबह 11 बजे से 12 बजे तक मुलाकात की जा सकती है।

निर्विरोध चुनी गई पार्षद ज्योति को दिया गया प्रमाणपत्र

फतेहाबाद के वार्ड नंबर 10 से निर्विरोध चुनी गई पार्षद ज्योति मैहता बुधवार को रिटर्निंग ऑफिसर कुलभूषण बंसल ने प्रमाण पत्र सौंपा। ज्योति मेहता पहले भी दो बार पार्षद रह चुकी है। वार्ड नंबर 10 में अब सिर्फ चेयरमैन पद के लिए मतदान होगा।

.


What do you think?

व्यक्ति नेे लगाया 10 हजार की रंगदारी मांगने का आरोप

पिता ने कर्जा लेकर दिलाया धनुष, खेलो इंडिया में भजन कौर कल साधेगी निशाना